गुरुग्राम के नामी अस्पताल में इलाज कराने गई थी एयर होस्टेस, जानें हुआ क्या?

एयर होस्टेस से छेड़छाड़ मामले पर गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि पीड़िता का बयान अदालत में मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कर लिया गया है. पुलिस टीम अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गुरुग्राम के अस्पताल में एयर होस्टेस का यौन शोषण.
गुरुग्राम:

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान एयर होस्टेस के साथ यौन शोषण (Air Hostess Sexual Abuse In Gurugram Hospital) का मामला सामने आया है. आरोप है कि अस्पताल के एक कर्मचारी ने कथित तौर पर उस समय यौन उत्पीड़न किया, जब वह आईसीयू में वेंटिलेटर पर थी. दरअसल गुरुग्राम के सदर थाने में 46 साल की पीड़िता ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 6 अप्रैल को तबीयत खराब होने के चलते उसके पति ने उसे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया था. जहां पर उसे वेंटिलेटर पर रखा गया. इसी दौरान उसे आभास हुआ की उसके साथ अश्लील हरकत की जा रही है.

'कोई आरोप साबित नहीं'

मेदांता अस्पताल ने सोमवार को एक बयान जारी कर आरोपों की बात को स्वीकार किया और कहा कि अस्पताल जांच में पूरा सहयोग कर रहा है.  सीसीटीवी फुटेज और महिला की मेडिकल फाइलें पुलिस के साथ शेयर की गई हैं. उन्होंने बताया कि अब तक की जांच में कोई आरोप साबित नहीं हुआ है. वहीं गुरुग्राम पुलिस असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर संदीप ने मीडिया को बताया कि सदरपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. 

अस्पताल में भर्ती एयर होस्टेस से अश्वील हरकत

बेहोशी की हालत में होने की वजह से वह न तो इसका विरोध कर पा रही थी और न ही शोर मचा पा रही थी. पीड़िता के मुताबिक, हालात में सुधार के बाद 13 अप्रैल को उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. घर पहुंचते ही  एयर होस्टेस ने इसकी शिकायत 112 नंबर पर की और फिर अपने लीगल एडवाइजर के साथ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई.

शिकायत में एयर होस्टेस ने क्या कहा?

पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह एक एयरलाइंस कंपनी में एयर होस्टेस है. कंपनी की तरफ से गुरुग्राम में वह ट्रेनिंग के लिए आई थी. वह एक होटल में रुकी थी. होटल में स्विमिंग के दौरान पानी में डूबने से उसकी तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद इलाज के लिए वह एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हुई थी. इसके बाद उसके पति ने 6 अप्रैल को उसे इलाज के लिए गुरुग्राम में ही एक अन्य हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया. 13 अप्रैल को अस्पताल ने उसे डिस्चार्ज कर दिया. 

वेंटिलेटर सपोर्ट पर थी, हुई छेड़छाड़

शिकायत में एयर होस्टेस ने कहा है कि 6 अप्रैल को इलाज के दौरान वह वेंटिलेटर पर थी, तभी अस्पताल के किसी स्टॉफ ने उसका यौन उत्पीड़न किया. वेंटिलेटर पर होने की वजह से वह कुछ बोल नहीं पाई लेकिन बहुत डरी हुई थी. घटना के समय वह बेहोशी की हालत में थी. डिस्चार्ज होने के बाद उसने अपने पति को साथ हुए यौन उत्पीड़न के बारे में बताया. उन्होंने डायल 112 पर पुलिस को घटना की सूचना दी और फिर लीगल एडवाइजर के सामने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. 

CCTV फुटेज से आरोपी की तलाश

पुलिस पीआरओ के मुताबिक, पीड़िता की शिकायत के बाद गुरुग्राम पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस अस्पताल स्टाफ से पूछताछ के साथ ही सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लेकर गंभीरता से जांच कर रही है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
आपके नोट में कितने रोग छिपे हैं, 100 का Note..आपको बीमार बना रहा है? | Kachehri | NDTV India