अनुसूचित जातियों के कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण के लिए तीन महीने में चिह्नित होंगे पद : खट्टर

मनोहर लाल खट्टर ने अनुसूचित जाति के लोगों को लघु एवं सूक्ष्म उद्योग लगाने के लिए जमीन खरीद पर दी जाने वाली छूट भी 10 प्रतिशत से बढ़कार 20 प्रतिशत करने की घोषणा की. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
(फाइल फोटो)
जींद (हरियाणा):

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को घोषणा की कि राज्य सरकार अनुसूचित जाति के कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण देगी और इसके लिए सभी काडरों में आगमी तीन माह में पदों को चिह्नित किया जाएगा.

संत रविदास की 646 वीं जयंती के उपलक्ष्य में जींद के नरवाना में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की. उन्होंने फतेहाबाद जिले के गांव रसूलपुर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का नाम भी संत रविदास के नाम पर रखने का ऐलान किया. 

उन्होंने कहा कि सिरसा स्थित चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में, संत रविदास के नाम पर एक पीठ स्थापित की जाएगी, ताकि उनके जीवन का अध्ययन कर उनके विचारों का प्रचार- प्रसार किया जा सके. 

खट्टर ने कहा कि संत रविदास का पीपली के पास स्मारक बनाने के लिए जमीन की पहचान हो गई है. उन्होंने बताया कि स्मारक के पास एक स्कूल और छात्रावास भी स्थापित किया जाएगा. 

मनोहर लाल खट्टर ने अनुसूचित जाति के लोगों को लघु एवं सूक्ष्म उद्योग लगाने के लिए जमीन खरीद पर दी जाने वाली छूट भी 10 प्रतिशत से बढ़कार 20 प्रतिशत करने की घोषणा की. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति के युवाओं को स्वरोजगार व उद्यमिता में बढ़ावा देने के लिए बैंकों के अलावा सरकार की ओर से वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु एक ‘कैपिटल फंड'की स्थापना की जाएगी. 

Advertisement

उन्होंने नरवाना में संत रविदास धर्मशाला के जीर्णोद्धार के लिए 21 लाख रुपये देने की घोषणा की।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 29 करोड़ रुपये की सात परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. 

यह भी पढ़ें -
-- बाज़ार 'अच्छी तरह विनियमित' हैं : अडाणी शेयर क्रैश पर बोलीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
-- जोशीमठ की तरह ही जम्मू-कश्मीर के इस गांव में भी घरों में दिखने लगी दरारें, प्रशासन ने भेजी टीम

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Ukraine President Zelensky का बड़ा बयान: 'शांति के लिए पद छोड़ सकता हूं, लेकिन' | Russia Ukraine War
Topics mentioned in this article