NHRC ने 4 सफाई कर्मियों की मौत मामले में हरियाणा के मुख्यसचिव और IG को जारी किया नोटिस

इस घटना के बाद सफाई कर्मचारियों के सुपरवाइजर और मृतक के भाई ने अस्पताल पर जबरन टैंक की सफाई करवाने के गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि कर्मचारियों का काम टैंक की सफाई करने का नहीं था, लेकिन जबरन उनसे टैंक की सफाई कराई गई.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

चार सफाई कर्मियों की मौत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने हरियाणा के मुख्यसचिव और पुलिस महानिरीक्षक को नोटिस जारी किया है. पूरे मामले में आयोग ने एक महीने के भीतर जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा है. मालूम हो कि फरीदाबाद के सेक्टर-16 स्थित मोरिंगो क्यूआरजी हॉस्पिटल में बुधवार को एक सेप्टिक टैंक में काम करते वक्त चार सफाइकर्मियों की मौत हो गई थी. मृतकों में रोहित और रवि सगे भाई थे. मामले में अस्पताल और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, लेकिन अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. 

बताया जा रहा है कि ये मजदूर महत 400 रुपये दिहाड़ी पर काम करते थे. इस घटना के बाद सफाई कर्मचारियों के सुपरवाइजर और मृतक के भाई ने अस्पताल पर जबरन टैंक की सफाई करवाने के गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि कर्मचारियों का काम टैंक की सफाई करने का नहीं था, लेकिन जबरन उनसे टैंक की सफाई कराई गई, जबकि अस्पताल में कोई भी सुरक्षा के उपकरण नहीं थे, जिसके चलते टैंक के अंदर उतरे 4 सफाई कर्मियों की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई.

वे चाहते हैं कि अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और मृतकों को न्याय मिले. वहीं, इस मामले में एसीपी महेंद्र वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली है कि सेक्टर 16 से मोरिंगो क्यूआरजी हॉस्पिटल में सीवर टैंक की सफाई करते समय 4 मजदूरों की दम घुटने से मौत हुई है. सभी सफाई कर्मचारी दिल्ली के एक निजी कंपनी से बुलाए गए थे. फिलहाल इस मामले में परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है. परिजनों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

यह भी पढ़ें -
थाईलैंड में बच्चों के डे-केयर सेंटर में गोलीबारी, 22 बच्चों समेत 34 की मौत
तमिलनाडु में कथित रूप से फूड प्वॉयज़निंग के चलते तीन बच्चों की मौत, 11 अस्पताल में भर्ती

MP:सिटी सेंटर : देश भर में विजयादशमी की धूम

Featured Video Of The Day
Meerut: Social Media पर फेक अकाउंट बना कर लड़कियों को बदनाम करने की साजिश |UP News
Topics mentioned in this article