रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने इनोवा को मारी टक्‍कर, गुजरात के बनासकांठा में राजस्थान के 7 की मौत

गुजरात के बनासकांठा जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हुए हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ट्रक गलत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहा था, जिसने इनोवा को टक्‍कर मार दी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गुजरात के बनासकांठा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक और इनोवा की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई.
  • ट्रक गलत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहा था और उसने सामने से आ रही इनोवा को जोरदार टक्कर मार दी.
  • दुर्घटना के बाद घायल 3 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बनासकांठा:

गुजरात के बनासकांठा जिले के अमीरगढ़ तालुका में इकबालगढ़ के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. पालनपुर-आबू हाईवे पर गलत साइड से आ रहे एक ट्रक ने इनोवा कार को टक्कर मार दी, जिससे राजस्थान के 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. घायलों को इलाज के लिए पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. 

जानकारी के मुताबिक, इकबालगढ़ के पास हाईवे पर गलत साइड से ट्रक नंबर GJ 19 X 8823 पूरी स्पीड से आ रहा था. इसी दौरान ट्रक ने दूसरी तरफ से आ रही इनोवा कार नंबर RJ 22 TA 3107 को टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि इनोवा कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 

ये भी पढ़ें: जबलपुर हिट एंड रन: 5 मजदूरों को कार से कुचलने वाला आरोपी गिरफ्तार, कौन है लखन सोनी?

स्‍थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला

घटना की सूचना मिलते ही अमीरगढ़ पुलिस का काफिला तुरंत मौके पर पहुंचा. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. साथ ही सभी 7 शवों को पंचनामे के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया. हादसे में घायल 3 अन्य लोगों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. 

एक्सीडेंट के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई और मौके पर पांच किमी लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. इस बीच, घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए 108 एम्‍बुलेंस पहुंची. साथ ही बनासकांठा के एसपी प्रशांत सुम्‍बे भी मौके पर पहुंचे.

ये भी पढ़ें: VIDEO: कार डिवाइडर से टकराकर 5 बार पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत, CCTV फुटेज वायरल

Advertisement

कार में सवार 10 में से 7 लोगों की मौत 

बनासकांठा के SP प्रशांत सुम्बे ने बताया कि राजस्थान से आ रहा ट्रक अमीरगढ़ के इकबालगढ़ गांव में डिवाइडर पार करके एक इनोवा कार से टकरा गया. हादसे में कार में सवार 10 लोगों में से 7 की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए, जिनका अभी इलाज चल रहा है. ये सभी लोग राजस्थान के रहने वाले हैं. 

ट्रक चालक फरार, मौके पर लगा भारी जाम 

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है. ट्रक चालक को पकड़ने और मुकदमा चलाने के लिए तलाशी अभियान जारी है. दुर्घटना के कारण मलबा हटाने के दौरान यातायात में भारी जाम लग गया. 

Advertisement

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से पहले भारी मशीनों का इस्तेमाल करके शवों को बाहर निकाला. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यहां भारी वाहनों द्वारा गलत दिशा में गाड़ी चलाना आम बात है और इससे जानलेवा दुर्घटनाएं होती हैं. 

(बनासकांठा से परेश पडियार का इनपुट)

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Shankaracharya Controversy: शंकराचार्य की Vanity Van सुर्खियों में क्यों? कीमत कितनी?
Topics mentioned in this article