गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल ने नए मंत्रियों के विभागों का किया बंटवारा, जानें किसे मिला कौन सा मंत्रालय

मुख्यमंत्री ने गृह, सामान्य प्रशासन, राजस्व, आपदा प्रबंधन, शहरी विकास और शहरी आवास, तीर्थ विकास, पंचायत, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, सड़क और भवन, नर्मदा, बंदरगाह और सूचना एवं प्रसारण विभागों को अपने पास रखा है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
भूपेंद्र पटेल ने मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया.
अहमदाबाद:

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने के कुछ घंटे बाद सोमवार रात नवनियुक्त मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया. उन्होंने गृह एवं राजस्व सहित अन्य कई महत्वपूर्ण विभाग अपने पास रखे हैं. कैबिनेट मंत्री कनुभाई देसाई को वित्त, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल विभाग दिए गए हैं, जबकि एकमात्र महिला कैबिनेट सदस्य भानुबेन बाबरिया को सामाजिक न्याय और अधिकारिता, महिला और बाल विकास विभाग आवंटित किए गए हैं.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता भूपेंद्र पटेल (60) ने 16 सदस्यीय मंत्रिपरिषद के साथ दोपहर के समय शपथ ली और शाम करीब 6.30 बजे नए मंत्रिमंडल की पहली बैठक की अध्यक्षता की. इसके बाद उन्होंने अपनी टीम के सदस्यों को विभागों का आवंटन किया.

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री ने गृह, सामान्य प्रशासन, राजस्व, आपदा प्रबंधन, शहरी विकास और शहरी आवास, तीर्थ विकास, पंचायत, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, सड़क और भवन, नर्मदा, बंदरगाह और सूचना एवं प्रसारण विभागों को अपने पास रखा है.

कैबिनेट मंत्री ऋषिकेश पटेल को स्वास्थ्य, उच्च और तकनीकी शिक्षा, कानून और संसदीय एवं विधायी मामलों के विभाग दिए गए हैं, जबकि राघवजी पटेल कृषि, मत्स्य पालन, ग्रामीण आवास और ग्रामीण विकास विभाग संभालेंगे. वहीं बलवंतसिंह राजपूत को कैबिनेट मंत्री के रूप में उद्योग, श्रम और रोजगार, एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय), कुटीर उद्योग और नागरिक उड्डयन विभाग आवंटित किए गए हैं.

कैबिनेट सदस्य कुंवरजी बावलिया को जल संसाधन एवं जल आपूर्ति तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मिले हैं. मुलुभाई बेरा को कैबिनेट मंत्री के रूप में पर्यटन, सांस्कृतिक गतिविधियां, वन और पर्यावरण विभाग दिए गए हैं, वहीं उनके सहयोगी कुबेर डिंडोर आदिवासी विकास विभाग के साथ-साथ प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग भी संभालेंगे.

हर्ष सांघवी को राज्य मंत्री के रूप में गृह, पुलिस आवास, उद्योग और सांस्कृतिक गतिविधियों के विभाग दिए गए हैं. वह स्वतंत्र प्रभार के साथ खेल और युवा सेवा, एनआरजी (अनिवासी गुजराती) विभाग, जेल, सीमा सुरक्षा और परिवहन विभाग भी संभालेंगे. राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा को सहकारिता, नमक उद्योग और प्रोटोकॉल विभागों का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है. वह कनिष्ठ मंत्री के रूप में एमएसएमई, कुटीर उद्योग, खादी और ग्राम उद्योग तथा नागरिक उड्डयन विभाग भी संभालेंगे.

Advertisement

पुरुषोत्तम सोलंकी को मत्स्य एवं पशुपालन राज्य मंत्री बनाया गया है, जबकि बच्चूभाई खाबाद को पंचायत एवं कृषि विभाग का राज्य मंत्री बनाया गया है. मुकेश पटेल कनिष्ठ मंत्री के तौर पर वन एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन और जल आपूर्ति विभाग संभालेंगे. प्रफुल्ल पंशेरिया को कनिष्ठ मंत्री के रूप में संसदीय और विधायी मामलों के साथ-साथ शिक्षा विभाग का प्रभार दिया गया है.

भीखूसिंह परमार कनिष्ठ मंत्री के रूप में जहां खाद्य और नागरिक आपूर्ति के साथ-साथ सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग संभालेंगे, वहीं उनके सहयोगी कुंवरजी हलपति राज्य मंत्री के रूप में आदिवासी विकास, श्रम और रोजगार और ग्रामीण विकास विभाग देखेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India | बाल विवाह मुक्त भारत के लिए सरकार और सामाजिक संगठन आए साथ