SLIME.IO: क्रिस्टल खाकर बढ़ाएं अपना साइज, दूसरे खिलाड़ियों से रहें दूर, खेलें मजेदार गेम, जानिए इससे जुड़ा सब कुछ

अगर आप बोर हो रहे हैं और कुछ नया ट्राई करने की सोच रहे हैं तो NDTV Games पर आने से अच्छा कोई विकल्प नहीं होगा. इस साइट पर आपको कई तरह से गेम्स मिलेंगे जिन्हें आप ऑनलाइन खेल सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
SLIME.IO
नई दिल्ली:

अगर आप बोर हो रहे हैं और कुछ नया ट्राई करने की सोच रहे हैं तो NDTV Games पर आने से अच्छा कोई विकल्प नहीं होगा. इस साइट पर आपको कई तरह से गेम्स मिलेंगे, जिन्हें आप ऑनलाइन खेल सकते हैं. इस साइट पर रेसिंग, फाइटिंग से लेकर स्टैक तक के कई मजेदार गेम्स उपलब्ध हैं. इस साइट पर मौजूद SLIME.IO एक ऐसा ही गेम है, जिसमें आपको अपने प्लेयर के रंग जैसे क्रिस्टल को खाना होगा और अपने आकार को बढ़ाना होगा, लेकिन इस दौरान आपको दूसरे खिलाड़ियों से सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि वो आपको खाने की कोशिश करेंगे.

यह भी पढ़ें: Scooter Xtreme: स्कूटर को हवा में कराएं फ्लिप, नाइट्रो से बढ़ाएं रफ्तार, खेलें मजेदार रेसिंग गेम

SLIME.IO

SLIME.IO एक मजेदार गेम है जिसमें आपको लगातार अपने आकार को बड़ा करना होगा और बड़े आकार के प्लेयर, जो आपको खाने की कोशिश करेंगे, उनसे बचना होगा. अगर आप बोर हो रहे हैं या कोई नया गेम ट्राई करने की सोच रहे हैं तो यह मजेदार गेम आपके लिए हैं.   

Advertisement

कैसे खेले

इस गेम का कंट्रोल काफी आसान है. स्क्रीन पर टैप करें और अपनी अपनी उंगली को उस दिशा में करें, जिस दिशा में आप अपने प्लेयर को लेकर जाना चाहते हैं. आपको अलग-अलग रंगो और आकार की वस्तुओं या क्रिस्टल को खाना होगा. इस दौरान आपको आकार में आपसे बड़े खिलाड़ी से बचना भी होगा. आप जब भी कोई वस्तु खाएंगे, तो आपको प्वाइंट मिलेंगे.

Advertisement

कंट्रोल

यदि आप लैपटॉप या डेस्कटॉप पर खेल रहे हैं तो दिशा बदलने के लिए माउस के माध्यम से स्क्रीन पर दिखने वाले गोले को उस दिशा में ले जाए, जहां आप अपने प्लेयर को लेकर जाना चाहते हैं. आप जितने अधिक अंक हासिल करेंगे,रैंकिंग में उतने ही ऊपर होंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Pocket Champions: गोल करके जमा करें गोल्ड क्वाइन, खेलें अलग-अलग स्टेडियम में, जानिए इस मजेदार फुटबॉल गेम के नियम

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article