Boat Rush: खेलें मजेदार बोट रेसिंग गेम, जानिए क्या है नियम और कंट्रोल, गेम से जुड़ी सभी जानकारी

NDTV Games एक ऐसी साइट है जहां पर आकर आप ऑनलाइन गेम खेल सकते हैं. इस साइट पर पजल्ड गेम से लेकर कार रेसिंग तक के कई गेम मिलेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नई दिल्ली:

NDTV Games एक ऐसी साइट है जहां पर आकर आप ऑनलाइन गेम खेल सकते हैं. इस साइट पर पजल्ड गेम से लेकर कार रेसिंग तक के कई गेम मिलेंगे. इस साइट पर मौजूद Boat Rush गेम एक ऐसा ही मजेदार गेम है. इस गेम में आपको बोट रेसिंग करनी है और रास्ते में आने वाले खतरों से बचकर आगे बढ़ते जाना है. इस गेम में आपको गोल्ड कॉइन अधिक से अधिक कलेक्ट करने हैं. साथ ही रास्ते में आपको कई स्टार्स मिलेंगे, जिनसे  आपको अलग-अलग तरह की पॉवर्स मिलेंगी. आसान कंट्रोल और मजेदार गेमप्ले के चलते यह गेम काफी दिलचस्प है. 

यह भी पढ़ें: Snake Color Break: जानिए क्या है नियम, कैसे खेलें, गेम से जुड़ा सबकुछ

Boat Rush

इस गेम में आपको अपनी बोट को अधिक से अधिक दूरी तक लेकर जाना है और रास्ते में आने वाली सभी रूकवाटों को पार करते जाना है. आप रास्ते में जितने कॉइन कलेक्ट करेंगे उसका इस्तेमाल आप नई बोट खरीदने के लिए कर सकते हैं. इस गेम में आपको चट्टानों, लगे हुए जाल से बचना होगा. गेम को रियल बनाने के लिए रास्ते में कई बार आपको बोट पुल से नीचे से भी गुजरेगी. इसके साथ ही जाल को नष्ट करने के लिए आप गोलिंया का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कैंडी ब्लॉक्स: जानिए कैसे खेलें यह मजेदार पजल्ड गेम, क्या है नियम, गेम से जुड़ा सबकुछ

Advertisement

कैसे खेलें

टैप टू प्ले पर क्लिक करते ही गेम शुरू हो जाएगा. इसके बाद आपकी बोट अपने आप आगे बढ़ती जाएगी. बोट को दाएं करने के लिए दाईं एरो की इस्तेमाल करना होगा और बाएं करने के लिए बाईं एरो की का प्रोयग करना होगा. रास्ते में आपको चट्टानों और बाकी के ट्रैप से बचते हुए अधिक से अधिक दूरी तय करनी है और इस दौरान आपको अधिक से अधिक कॉइन कल्केट करना है. इसके साथ ही रास्ते में आ रही रूकवाटों को खत्म करने के लिए आप स्क्रीन पर लाल घेरे में दिख रही सर्कल से फायर कर सकते हैं. आप जीतेन कॉइन कलेक्ट करेंगे, उनका इस्तेमाल आप नई बोट खरीदने के लिए कर सकते हैं.

Advertisement

कंट्रोल

गेम स्‍टार्ट करने के लिए स्‍क्रीन पर आपको क्लिक करना होगा. बोट को लेफ्ट और राइट मूव करने के लिए आपको डेस्कटॉप की एरो की का इस्तेमाल करना है. वहीं, मोबाइल पर गेम खेलते समय नाव को लेफ्ट या राइट ले जाने के लिए स्‍क्रीन पर स्‍क्रॉल करें. रास्‍ते में आ रही रुकावटों को मारने के लिए स्‍क्रीन पर दिख रहे लाल रंग के सर्कल यूज करें.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Word Game: पजल के दिवानों के लिए मजेदार गेम, जानिए क्या है नियम और कैसे खेलें

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Lead Story: दिल्ली में पड़ेगी जमा देने वाली ठंड, AQI भी 400 से कम | Delhi Weather Update
Topics mentioned in this article