FA Cup 2023 Liverpool vs Wolves: वोल्व्स और लिवरपूल के मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने मैच के ज्यादा सुर्खियां बटोरी, दरअसल, जब दोनों टीमों के बीच यह मैच खेला जा रहा था, तभी स्टेडियम में वही फ्लड लाइट बंद हो गई, जिसके बाद खिलाड़ी से लेकर कमेंटेटर भी हैरान औऱ चौंक गए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. हालांकि कुछ समय के बाद लाइट फिर जल उठी लेकिन मैदान पर मौजूद खिलाड़ी, स्टेडियम में बैठे फैन्स और कमेंटेटर इस घटना को लेकर चौंक से गए थे.
दरअसल, हुए ये कि मैच के दौरान जब वोल्व्स टीम के खिलाड़ी एडामा ट्रोरे गेंद को अपने दाहिने फ्लैंक से एक क्रॉस देने के कगार पर थे, उसी समय लाइट्स ऑफ हो गई, इसके बाद जब लाइट आई तो ट्रोरे मैदान पर पर लेटकर हंस रहे थे. मानों उन्हें यह विश्वास ही नहीं हो रहा कि आखिर में उनके साथ यह क्या हुआ. फैन्स भी इस वीडियो पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं.
वहीं, इस घटना के दौरान कमेंटर भी हैरान थे और यह कहते हुए सुने गए कि, इस क्षेत्र में पहले बिजली की कटौती हुई थी, इसी कारण यहां भी लाइट्स ऑफ हो गई है. देखें Video
इस मैच की बात करें तो वोल्व्स को लिवरपूल ने 1-0 से हराकर जीत हासिल की.
ये भी पढ़े-
Babar Azam: बाबर को लेकर अज़रुद्दीन ने कह दी बड़ी बात, जानकर चौक जायेंगे आप
IND vs NZ 1st ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के संभावित 11, मध्यक्रम में खेल सकते हैं ईशान किशन
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi