फीफा में नज़र आएगी नोरा फतेही
फीफा विश्व कप का रोमांच अब दोगुना होने वाला है. क्योंकि एक तरफ जहां टीमों ने राउंड ऑफ 16 के लिए क्वालीफाई करना शुरू कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही भी अब फीफा विश्व कप में नज़र आने वाली है. दरअसल नोरा फतेही 29 नवंबर को फीफा के एक फैन फेस्ट में परफॉर्म करने वाली हैं.
आपको बता दें कि नोरा फतेही अरब की एक ऐसी सेलेब्रिटी हैं जिन्हें दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता है. इसी बीच उनके फैंस के लिए ये खुशखबरी है कि वे अब फीफा में भी परफॉर्म करने वाली है. नोरा की फैन फॉलोइंग दुनिया भर में काफी ज्यादा है.
वहीं विश्व कप की अगर बात करें तो नीदरलैंड और सेनेगल ने ग्रुप ए से राउंड ऑफ 16 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. नीदरलैंड ने मेज़बान कतर को 2-0 से हराया तो वहीं सेनेगल ने इक्वाडोर को 2-1 से मात दी.
महिला आईपीएल के लिए तैयारियां ज़ोरों पर, फ्रेंचाइजी का बेस प्राइस रह सकता है 400 करोड़ रुपये : सुत्र
विश्व कप की हार को भूले नहीं हैं रोहित शर्मा, नई इंस्टाग्राम पोस्ट में बड़ा धमाका करने का किया इशारा
' मेरे साथ नौकर जैसा व्यवहार करते थे' वाले आरोप पर सलीम मलिक ने वसीम अकरम को दिया जवाब