फीफा वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब महज़ कुछ ही घंटो का समय बाकी है. ऐसे में फुटबॉल की दुनिया के दो सबसे बड़े दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेस्सी एक साथ दिखाई दिए हैं. खास बात ये है कि दोनों फुटबॉल नहीं बल्कि चेस खेलते हुए सामने आए हैं, जिसकी तस्वीर अब चारों तरफ वायरल हो रही है.
दरअसल फीफा विश्वकप से पहले लुइस विटोन द्वारा स्पॉन्सर्ड एक फोटो शूट में दोनों खिलाड़ियों ने एक साथ चेस खेलते हुए एक तस्वीर अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सांझा की है. जिसे देखते ही देखते करोड़ों लाइक्स मिल चुके है.
इतना ही नहीं भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली भी रोनाल्डो की इस तस्वीर पर कॉमेंट करने में पीछे नहीं रहे. अब विराट के कॉमेंट को भी लाखों लोगों ने लाइक किया है. स्टार भारतीय बैटर पहले ही बता चुके हैं कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बहुत बड़े फैन हैं. इसी बीच इस तस्वीर ने दुनियां भर में तहलका मचा दिया है. कहा ये जा रहा है कि कतर में खेला जाने वाला ये विश्व कप इन दोनों ही दिग्गजों का आखिरी विश्व कप हो सकता है. ऐसे में फैंस भी रोनाल्डो और मेस्सी से जुड़ी कोई भी चीज़ मिस नहीं करना चाहते.