22 days ago

Messi In Delhi Highlights: लियोनेल मेस्सी के बहुप्रतीक्षित 'जीओएटी इंडिया टूर' की शुरुआत भले ही अव्यवस्थित ढंग से हुई हो लेकिन इसका समापन दिल्ली में शानदार तरीके से हुआ जहां फैंस अपने चहेते खिलाड़ी की झलक पाकर खुशी से झूम उठे. फैंस ने उस शख्स का दीदार किया जो मैदान पर अक्सर 'बेजोड़' प्रदर्शन करता है. कोलकाता में शनिवार को अराजक शुरुआत के बाद सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि व्यापक रूप से प्रचारित और बहुप्रतीक्षित इस कार्यक्रम का अंत वैसा ही हुआ जैसा आयोजक चाहते थे.

कोटला (अरुण जेटली स्टेडियम) की दर्शक दीर्धा में उमड़ी हजारों की भीड़ के साथ ही मैदान के अंदर मौजूद कुछ भारतीय हस्तियां और गणमान्य व्यक्तियों दुनिया के सबसे सम्मानित खिलाड़ियों में से एक की मेजबानी के उत्साह में सराबोर थे. प्रशंसक इस खिलाड़ी की अलौकिक प्रतिभा, विनम्रता और उस प्रभाव से अभिभूत थे, जो उन्होंने पिछले दो दशकों में अपने दम पर इस खेल को दिया है.

स्पेनिश भाषा में संक्षिप्त संबोधन में मेस्सी ने कहा,"ग्रासियस दिल्ली! हास्ता प्रोंतो (धन्यवाद दिल्ली, जल्द मिलते हैं)."

शहर के अधिकांश लोग स्पेनिश भाषा को नहीं समझते लेकिन इसके बावजूद उनके इन शब्दों ने दर्शकों में एक ऐसी ललक और उत्साह पैदा कर दिया जो पहले शायद ही कभी देखा गया हो. मेस्सी ने स्टेडियम पहुंचने के बाद मैदान का एक चक्कर लगाया और सात-सात खिलाड़ियों के मैच को खत्म होते देखा. स्टेडियम में ज्यादातर दर्शक अर्जेंटीना की प्रसिद्ध नीली और सफेद जर्सी ( नंबर 10) पहने हुए थे और लगातार 'मेस्सी मेस्सी' का नारा लगा रहे थे.

मेस्सी दर्शकों की ओर हाथ हिलाते हुए मुस्कुरा रहे थे. मेस्सी को इस दौरान इंटर मियामी टीम के अपने साथी लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल के साथ स्टैंड्स की ओर गेंद को किक करते हुए देखा गया. इस आयोजन स्थल पर लगभग 25,000 की उपस्थिति दर्ज की गई. मेसी ने इस दौरान मिनर्वा अकादमी फुटबॉल टीम का भी सम्मान किया.

करीब 30 मिनट के इस कार्यक्रम के अंत में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह, डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली और भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने मेस्सी से मुलाकात की.

मेस्सी इससे पहले अपने दौरे के आखिरी चरण के लिये काफी विलंब से यहां पहुंचे. मुंबई से उनकी उड़ान खराब मौसम के कारण काफी देरी से पहुंची. तीन दिवसीय भारत दौरे के दूसरे दिन मेस्सी मुंबई में थे और उन्हें सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली पहुंचना था लेकिन कोहरे के कारण उनकी चार्टर्ड उड़ान में विलंब हुआ.

Dec 15, 2025 17:12 (IST)

Lionel Messi: लियोनल मेस्सी को मिला बैट

जय शाह ने भारतीय खिलाड़ियों के साइन बैट लियोनल मेस्सी को दिया है.

Dec 15, 2025 17:08 (IST)

Lionel Messi Live: टी20 वर्ल्ड कप का मिला टिकट

Lionel Messi Live: लियोनल मेस्सी को दिया गया टी20 वर्ल्ड कप का टिकट. इसके साथ ही उन्हें उनके नाम की भारतीय जर्सी मिल रही है. 

Dec 15, 2025 17:02 (IST)

Lionel Messi Live: दिल्ली नहीं भूलेगी यह दिन

करीब 30 मिनट तक दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में लियोनल मेस्सी रहे और इस दौरान दिल्ली की फुटबॉल स्टार को लेकर दीवानगी देखने वाली रही. मेस्सी अब पुराना किला जा रहे हैं. 

Dec 15, 2025 17:01 (IST)

Lionel Messi Live: दिल्ली नहीं भूलेगी यह दिन

दिल्ली यह दिन कभी नहीं भूलेगी. फुटबॉल स्टार का यह दौरा हमेशा फैंस याद रखेंगे. मेस्सी अब एक बार फिर अरुण जेटली स्टेडियम से सभी स्टैंड की तरफ जा रहे हैं. और चलिए कार्यक्रम पूरा हुआ. मेस्सी स्टेडियम से वापस जा रहे हैं. 

Dec 15, 2025 16:59 (IST)

Lionel Messi Live: मेस्सी का संबोधन

मेस्सी अब स्पेनिश में कुछ कह रहे हैं. निश्चित तौर पर वो फैंस का अभिवादन कर रहे होंगे. 

Dec 15, 2025 16:58 (IST)

Lionel Messi Live: मेस्सी को भेंट की जर्सी

लियोनल मेस्सी को भारतीय टीम की जर्सी भेंट की गई है. अब बाइचुंग भूटिया आए हैं. भूटिया और मेस्सी के कुछ बात कर रे हैं. मेस्सी अब जर्सी साइन कर रहे हैं.

Advertisement
Dec 15, 2025 16:57 (IST)

Lionel Messi Live: मेस्सी को साइन बैट गिफ्ट किया

आईसीसी चैयरमेन जय शाह ने लियोनल मेस्सी को भारतीय स्टार्स के साइन एक बैट गिफ्ट किया है. उससे पहले जय शाह ने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप का टिकट दिया था.

Dec 15, 2025 16:53 (IST)

Lionel Messi Live: जय शाह, रेखा गुप्ता पहुंचे स्टेडियम

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और आईसीसी अध्यक्ष जय शाह स्टेडियम में पहुंच चुके हैं. सीएम और जय शाह तीनों दिग्गजों के मिल रहे हैं.

Advertisement
Dec 15, 2025 16:51 (IST)

Lionel Messi Live: वर्ल्ड कप रेप्लिका

मेस्सी ने अब वर्ल्ड कप रेप्लिका के साथ तस्वीर खिचवाई हैं. सेंटर स्टेज से अब फिर स्टैंड की तरफ फुटबॉल किक की जा रही है.

Dec 15, 2025 16:49 (IST)

Lionel Messi Live: फैंस का जोश हाई

Advertisement
Dec 15, 2025 16:48 (IST)

Lionel Messi Live: पेनल्टी शूट आउट होगा

भारतीय फुटबॉल टीम की गोलकीपर अदिति चौहान ने लियोनल मेस्सी को जर्सी गिफ्ट की है. चौहान के लिए भी यह बड़ा अवसर होगा यह. उन्हें जर्सी मिली है. साइन. मेस्सी की तरफ से. मेस्सी अब सेंटर स्टेज पर

Dec 15, 2025 16:42 (IST)

Lionel Messi Live: बच्चों को दिए ऑटोग्राफ

लियोनल मेस्सी ने बच्चों की टीशर्ट पर ऑटोग्राफ दिया. अब उन्होंने दूसरे टियर पर फुटबॉल किक की है. मेस्सी के साथ साथ उनके इंटर मियामी के साथी अब स्टेडियम का फिर से चक्कर लगा रहे हैं. मेस्सी पूरे उत्साह में और उतना ही जोश फैंस में.

Advertisement
Dec 15, 2025 16:39 (IST)

Lionel Messi Live: किकआउट कर रहे मेस्सी

मेस्सी अब बच्चों के साथ किकआउट कर रहे हैं. मेस्सी बच्चों के साथ खेल रहे हैं. मेस्सी अपने हुनर का कमाल दिखा रहे हैं. 

Dec 15, 2025 16:34 (IST)

Lionel Messi Live: पूरा स्टेडियम लगा रहा नारे

पूरा स्टेडियम मेस्सी मेस्सी के नारे लगा रहा है. मेस्सी अभी ग्राउंड का चक्कर लगा रहे हैं. बीच बीच में वो फैंस की तरफ फुलबॉल किक कर रहे हैं. दिल्ली यह पल हमेशा याद रखेगी.

Dec 15, 2025 16:31 (IST)

Lionel Messi Live: मेस्सी स्टार्स के खिलाड़ियों के साथ मेस्सी

मेस्सी ने मेस्सी स्टार्स के साथ फोटो खिचवाईं हैं. वो अब क्राउड में फुटबॉल किक कर रहे हैं. ये फैंस के लिए हमेशा याद रखने वाला पल होगा.
लियोनल मेस्सी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पहुंच चुके हैं. 

Dec 15, 2025 16:29 (IST)

Lionel Messi Live: स्टेडियम पहुंचे मेस्सी

मेस्सी अभी प्रदर्शनी मैच के खिलाड़ियों के साथ फोटो खिचवां रहे हैं. एक-एक करके वो सबसे हाथ मिला रहे हैं.

Dec 15, 2025 16:28 (IST)

Lionel Messi Live: स्टेडियम पहुंचे मेस्सी

लियोनल मेस्सी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पहुंच चुके हैं. 

Dec 15, 2025 16:13 (IST)

Lionel Messi: स्टेडियम से बाहर कड़ी सुरक्षा

अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर कड़ी सुरक्षा है. मेस्सी थोड़ी देर में आने वाले हैं.

Dec 15, 2025 16:08 (IST)

Lionel Messi: मेस्सी से मिले बड़े सितारे

लियोनेल मेस्सी दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित होटल लीला पैलेस पहुंचे हैं. होटल में वह कुछ देर आराम करेंगे और फिर मीट एंड ग्रीट सेशन में हिस्सा लेंगे. मेस्सी के अरुण जेटली स्टेडियम के लिए रवाना होने से पहले कई प्रशंसक और कुछ बड़े नाम लीला पैलेस पहुंचेंगे.

Dec 15, 2025 16:07 (IST)

Lionel Messi: मेस्सी स्टार्स आगे

मेस्सी स्टार्स तीन गोल से आगे है. पहले हाफ में 7 मिनट से अधिक का खेल हो गया है.  भारतीय महिला राष्ट्रीय टीम की स्टार फॉरवर्ड मनीषा कल्याण सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच खेल रही है.

Dec 15, 2025 16:00 (IST)

Lionel Messi: शुरू हुआ प्रदर्शनी मैच

अरुण जेटली स्टेडियम में प्रदर्शनी मैच शुरू हो चुका है. अभी तक मेस्सी मैदान पर नहीं पहुंचे हैं. लेकिन फैंस का मनोरंजन हो रहा है.

Dec 15, 2025 15:47 (IST)

Lionel Messi Live: स्टेडियम में इंतजार कर रहे फैंस

स्टेडियम में फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं मेस्सी का. फुटबॉल के जादूगर का इंतजार है.

Dec 15, 2025 15:40 (IST)

Lionel Messi Live: स्टेडियम में इंतजार कर रहे फैंस

अरुण जेटली स्टेडियम में फैंस मेस्सी का इंतजार कर रहे हैं.

Dec 15, 2025 15:39 (IST)

Lionel Messi Live: होटल लीला में मेस्सी

लियोनेल मेसी अपने G.O.A.T इंडिया दौरे के अंतिम चरण के लिए लीला पैलेस होटल पहुंचे

Dec 15, 2025 14:27 (IST)

Lionel Messi GOAT India Tour Live: लियोनेल मेस्सी का फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं इंतजार

Dec 15, 2025 14:26 (IST)

Lionel Messi GOAT India Tour Live: लियोनेल मेस्सी दिल्ली पहुंचे, कार्यक्रम 40 मिनट की देरी से शुरू होगा

फुटबॉल फैन्स के लिए खुशखबरी, मेस्सी दिल्ली पहुंच चुके हैं. अरुण जेटली स्टेडियम में कार्यक्रम देरी से शुरू होगा. 

Dec 15, 2025 12:20 (IST)

Lionel Messi GOAT India Tour Live: दोपहर 2 बजे तक नई दिल्ली पहुंचेगे मेस्सी

नई दिल्ली में लियोनेल मेस्सी के फैंस के लिए अच्छी खबर. 2022 फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाले मेस्सी की मुंबई से फ्लाइट दोपहर 12 बजे उड़ान भरेगी.  इसके बाद उनके दोपहर 2 बजे तक नई दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है. 

Dec 15, 2025 12:19 (IST)

Lionel Messi GOAT India Tour Live- PM मोदी से नहीं मिलेंगे मेस्सी

दिल्ली पहुंचने के बाद, लियोनेल मेस्सी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की उम्मीद थी. हालांकि, अब यह मुलाकात नहीं होगी क्योंकि PM मोदी पहले ही जॉर्डन की यात्रा के लिए देश से रवाना हो चुके हैं. 

Dec 15, 2025 10:17 (IST)

Lionel Messi India Tour LIVE Update: दिल्ली पहुंचने में होगी देरी

एयरपोर्ट से NDTV के रिपोर्टर ने रिपोर्ट किया है कि, लियोनेल मेस्सी की मुंबई से दिल्ली की फ्लाइट लेट हो गई है. अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर को सुबह 9:15 बजे दिल्ली की फ्लाइट लेनी थी, लेकिन अब इसमें देरी हो गई है.

Dec 15, 2025 09:52 (IST)

Lionel Messi India Tour LIVE Update: रोहित शर्मा भी हैं दिल्ली में, हो सकती है मुलाकात

रिपोर्ट के अनुसार भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इस समय दिल्ली में हैं. रोहित विजय हजारे ट्रॉफी के लिए दिल्ली में हैं. ऐसे में ये कयास लग रहे हैं कि रोहित शर्मा, मेस्सी से दिल्ली में मिल सकते हैं. 

Dec 15, 2025 09:51 (IST)

Lionel Messi India Tour LIVE Update: क्या कोहली से मिल पाएंगे मेस्सी ?

क्या दिल्ली में विराट कोहली से मेस्सी की मुलाकात होगी. इसको लेकर अबतक संस्पेंस बना हुआ है. बता दें कि मुंबई में हुए इवेंट में मेस्सी और तेंदुलकर एक साथ नजर आए थे. इस समय कोहली दिल्ली में हैं. ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि कोहली से मुलाकात हो सकती है. हालांकि इसको लेकर कोई ऑफिशियली कोई सूचना नहीं है. 

Dec 15, 2025 09:49 (IST)

साढ़े तीन बजे अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचेंगे मेस्सी

मेस्सी आज दिल्ली में होंगे, साढ़े तीन बजे अरुण जेटली स्टेडियम में मेस्सी का आगमन होगा. उनके स्वागत के लिए म्यूजिक परफॉर्मेंस होगी. इसके अलावा 22 बच्चों के साथ एक फुटबॉल क्लिनिक है जो दोपहर 3 बजकर 55 मिनट से सवा चार बजे तक चलेगा.

Dec 15, 2025 09:47 (IST)

Lionel Messi India Tour LIVE Update: आज दिल्ली में होंगे मेस्सी

दिल्ली में मेस्सी का पूरा शेड्यूल

हवाई अड्डडे पर आगमन: 10:45 

लीला होटल: 11:15 am 

स्टेडियम गेट खुलेंगे: 11:30

स्वागत संगीत: 2:30

सेलीब्रिटी मैच: 2:50

मेसी मैच में शामिल होंगे: 3:30

30 बच्चों के साथ फुटबॉल क्लिनिक: 3:45

स्टेज समारोह: 4:20

पुराना किला एडिडास इवेंट: 4:40

मेसी एयर पोर्ट रवानाछ 6:10

Featured Video Of The Day
UP की Draft Voter List जारी, SIR के बाद 12.55 करोड़ Voter, 2.89 करोड़ नाम कटे | SIR Up | CM Yogi
Topics mentioned in this article