KRK की भविष्यवाणी, रोनाल्डो की टीम नहीं, बल्कि इन 4 टीमों में से कोई एक जीतेगा FIFA वर्ल्ड कप का खिताब

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप में अभी सुपर 16 राउंड चल रहा है. अबतक इस राउंड में 7 मैच खेले जा चुके हैं जि

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
KRK की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप में अभी सुपर 16 राउंड चल रहा है. अबतक इस राउंड में 7 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें नीदरलैंड, अर्जेंटीना, फ्रांस, इंग्लैंड, जापान और ब्राजिल की टीम जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. वहीं, बॉलीवु़ड के क्रिटिक केआरके ने ट्वीट कर फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीतने को लेकर भविष्यवाणी की है. केआरके (KRK Tweet)  ने ट्वीट कर उन टीमों के नाम को लेकर भविष्यवाणी की है जो इस बार विश्व कप का खिताब जीत सकती है. क्रिटिक केआरके (kamal khan krk) ने ब्राजिल, स्पेन, फ्रांस और अर्जेंटीना को लेकर दांव खेला है और बताया है कि इन 4 टीमों में से कोई एक टीम वर्ल्ड कप का खिताब जीत सकती है. 

राउंड ऑफ 16 में पहुंचने वाली टीम
नीदरलैंड, इंग्लैंड, अर्जेंटीना, फ्रांस, जापान, मोरक्को, ब्राजिल, पुर्तगाल, सेनेगल, यूएसए, पोलैंड, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, क्रोएशिया, स्विट्जरलैंड और दक्षिण कोरिया

Advertisement

अब तक किसने किसको हराया
नीदरलैंड ने यूएसके को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है (3-1)
अर्जेंटीना ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची (2-1)
फ्रांस ने पोलैंड को हराया, क्वार्टर फानल में पहुंची, (3-1)
इंग्लैंड ने सेनेगल को हराया. क्वार्टर फाइनल में पहुंची (3-0)
जापान को क्रोएशिया ने पेनल्टी शूटआउट में हराया. (1-3)
ब्राजिल ने साउथ कोरिया को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची (4-1)

Advertisement

क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीम अबतक 
नीदरलैंड, अर्जेंटीना, फ्रांस, इंग्लैंड, क्रोएशिया, ब्राजिल

अब आगे के मैच 
मोरक्को बनाम स्पेन- समय- रात 8 बजकर 30 मिनट से (6 दिसंबर)

7 दिसंबर 
पुर्तगाल बनाम स्विट्जरलैंड- समय- रात 12 बजकर 30 मिनट से

भारत में किस चैनल पर होंगे लाइव टेलीकास्ट
पहले राउंड की तरह के सुपर 16 राउंड के मैच भारत में स्पोर्ट्स 18 चैनल पर होंगे तो वहीं ऑन लाइन स्ट्रीमिंग VOOT Select  और जियो TV ऐप पर भी होंगे

क्वार्टर फाइनल (भारतीय समयानुसार)

9 दिसंबर 2022 - रात 8:30 बजे, एजुकेशन सिटी स्टेडियम

10 दिसंबर 2022 - देर रात 12:30 बजे, लुसैल स्टेडियम

10 दिसंबर 2022 - रात 8:30 बजे, अल थुमामा स्टेडियम

11 दिसंबर 2022 - देर रात 12:30 बजे, अल बेयट स्टेडियम

सेमीफाइनल (भारतीय समयानुसार)

14 दिसंबर 2022 - देर रात 12:30 बजे, अल बेयट स्टेडियम

15 दिसंबर 2022 - देर रात 12:30 बजे, लुसैल स्टेडियम

तीसरे स्थान का मैच

17 दिसंबर 2022 - रात 8:30 बजे, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम

फाइनल

18 दिसंबर 2022 - रात 8:30 बजे, लुसैल स्टेडियम

ये भी पढ़े-

Ban vs Ind: हार के बावजूद युवराज सिंह ने किया रोहित का समर्थन, दस में से दिए इतने नंबर

"बैजबॉल से हार गया कुदरत का निजाम", इंग्लैंड की जीत के बाद पाकिस्तान की जमकर खिंचाई, मीम्स की बाढ़

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi

Featured Video Of The Day
Paris AI Summit: पेरिस AI एक्शन समिट में क्या-क्या हुआ? देखें 5 बड़े Updates
Topics mentioned in this article