ISL 2022: जमशेदपुर एफसी को मिली एक और शानदार जीत, टीम दूसरे स्थान पर पहुंची

जमशेदपुर एफसी गुरूवार को यहां इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मैच में केरला ब्लास्टर्स एफसी पर 3-0 से शानदार जीत दर्ज कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फुटबॉल (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

जमशेदपुर एफसी (Jamshedpur FC) गुरूवार को यहां इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मैच में केरला ब्लास्टर्स एफसी (Kerala Blasters FC) पर 3-0 से शानदार जीत दर्ज कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया. उसके लिये ग्रेग स्टेवार्ट ने 45वें और 48वें मिनट में दो गोल दागे जबकि डेनियल चीमा चुकवु ने 53वें मिनट में गोल किया. 

जमशेदपुर एफसी के 14 मैचों में 25 अंक हैं जिससे वह तालिका में शीर्ष पर चल रहे हैदराबाद एफसी से एक अंक पीछे है जिसके 15 मैचों में 26 अंक हैं. 

Ranji Trophy: मध्यप्रदेश के पहले रणजी खिताब का बरसों पुराना सपना सच करना चाहते हैं टीम के नए कप्तान

केरला ब्लास्टर्स की टीम इस हार से पांचवें स्थान पर खिसक गयी। उसके 14 मैचों में 23 अंक हैं. 

मोहम्मद सिराज को लोगों ने क्यों कहा था, जाओ जाकर ऑटो चलाओ!

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Prayagraj में Maha Kumbh 2025 के दौरान महानगरी में Maha Nirvani Akhada का अद्भुत प्रवेश
Topics mentioned in this article