World Cup 2022 : जानें Uruguay की रैंकिंग, इतिहास, शेड्यूल और टीम से जुड़ी बाकी अहम बातें

FIFA World Cup Uruguay Team Profile: फुटबॉल के सबसे बड़े महाकुंभ का आगाज 20 नवंबर से होने वाला है. यह टूर्नामेंट 18 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान फुटबॉल का क्रेज फैन्स के ऊपर सिर चढ़कर बोलने वाला है

World Cup 2022 : जानें Uruguay की रैंकिंग, इतिहास, शेड्यूल और टीम से जुड़ी बाकी अहम बातें

World Cup 2022 : जानें Uruguay की रैंकिंग,

FIFA World Cup Uruguay Team Profile: फुटबॉल के सबसे बड़े महाकुंभ का आगाज 20 नवंबर से होने वाला है. यह टूर्नामेंट 18 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान फुटबॉल का क्रेज फैन्स के ऊपर सिर चढ़कर बोलने वाला है. बता दें कि इस बार 32 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहीं हैं और सभी टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है. वहीं, ग्रुप जी में उरुग्वे की टीम को रखा गया है. Uruguay अबतक 2 बार वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है. बता दें कि सबसे पहला वर्ल्ड कप 1930 में उरुग्वे में ही खेला गया था जहां मेजबान टीम चैंपियन बनी थी. 1930 के बाद उरुग्वे की टीम को 1950 में भी खिताब जीतने का मौका मिला था. अब इस बार उरुग्वे टीम 72 साल से खिताब फिर न जीत पाने के सपने को फिर से साकार करने के लिए कतर में उतरेगी. 

Uruguay की फीफा रैंकिंग- 14

उरुग्वे टीम का खास परफॉर्मेंस
उरुग्वे टीम कोपा अमेरिका विजेता:  1916, 1917, 1920, 1923, 1924, 1926, 1935, 1942, 1956, 1959, 1967, 1983, 1987, 1995, 2011 में कोपा अमेरिका का खिताब 


उरुग्वे ने कैसे किया फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लिए क्ववालीफाई
उरुग्वे की टीम (Uruguay) एकल साउथ अमेरिकी क्वालीफिकेशन ग्रुप में तीसरे स्थान पर रही थी, जिसके कारण टीम को वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने का मौका मिला  था. 

उरुग्वे टीम के अहम खिलाड़ी: उरुग्वे के सर्वकालिक शीर्ष दो गोलस्कोरर लुइस सुआरेज और एडिन्सन कैवानी टीम के लिए काफी अहम है. दोनों खिलाड़ी की उम्र 35 साल के आस-पास है. दोनों अपने करियर में आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. इसके अलावा मिडफील्डर फेडेरिको वाल्वरडे भी इस टीम के लिए काफी अहम खिलाड़ी हैं. 

शेड्यूल: 
24 नवंबर: उरुग्वे Vs दक्षिण कोरिया
28 नवंबर: पुर्तगाल Vs उरुग्वे
2 दिसंबर: घाना Vs उरुग्वे

उरुग्वे संभावित टीम
गोलकीपर: सर्जियो रोशेट (नैशनल), फर्नांडो मुस्लेरा (गैलाटसराय/टीयूआर), सैंटियागो मेले (यूनियन/एआरजी)

डिफेंडर: जोसेमा जिमेनेज (एटलेटिको मैड्रिड/ईएसपी), सेबस्टियन कोट्स (स्पोर्टिंग/पीओआर), रोनाल्ड अराउजो (बार्सिलोना/ईएसपी), डिएगो गोडिन (वेलेज़ सार्सफ़ील्ड/एआरजी), अगस्टिन रोगेल (हर्था बर्लिन/जीईआर), डेमियन सुआरेज़ (गेटाफे/ ईएसपी), गुइलेर्मो वरेला (फ्लेमेंगो/बीआरए), मार्टिन कासेरेस (लॉस एंजिल्स गैलेक्सी/यूएसए), मटियास वीना (रोमा/आईटीए), मथियास ओलिवरा (नेपोली/आईटीए)

मिडफ़ील्डर: फेडेरिको वाल्वरडे (रियल मैड्रिड/ईएसपी), रोड्रिगो बेंटानकुर (टोटेनहम/इंग्लैंड), मटियास वेसिनो (लाज़ियो/आईटीए), निकोलस डी ला क्रूज़ (रिवर प्लेट/एआरजी), लुकास टोरेरा (गैलाटसराय/टीयूआर), फेसुंडो पेलिस्ट्री (मैनचेस्टर) युनाइटेड/इंग्लैंड), जियोर्जियन डी अर्रास्केटा (फ्लेमेंगो/बीआरए), मैनुअल उगार्टे (स्पोर्टिंग/पीओआर), अगस्टिन कैनोबियो (एथलेटिको पारानेंस/बीआरए)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

फॉरवर्ड: लुइस सुआरेज़ (नैशनल), एडिन्सन कैवानी (वालेंसिया/ईएसपी), डार्विन नुनेज़ (लिवरपूल/इंग्लैंड), फेसुंडो टोरेस (ऑरलैंडो सिटी/यूएसए)