मेसी का ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड, 'गोल्डन बॉल' का खिताब दो बार जीतने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बने

FIFA World Cup Golden Ball: लियोनेल मेसी (Lionel Messi) की टीम अर्जेंटीना आखिरकार फाइनल में फ्रांस को हराकर 36 साल बाद विश्व कप का खिताब जीतने में सफल हो गई

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
FIFA World Cup 2022 Lionel Messi Won Golden Ball: मेसी ने रचा इतिहास

FIFA World Cup Golden Ball: लियोनेल मेसी (Lionel Messi) की टीम अर्जेंटीना आखिरकार फाइनल में फ्रांस को हराकर 36 साल बाद विश्व कप का खिताब जीतने में सफल हो गई. फाइनल परिणाम का फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ जिसमें फ्रांस को अर्जेंटीना लने 4-2 से हराकर इतिहास दोहरा दिया. आखिरी बार अर्जेंटीना साल 1986 में खिताब जीतने में सफल रही थी. अब 36 साल के बाद मेस्सी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने इतिहास रचा और खिताब तीसरी बार जीतने में सफल रही. 

FIFA World Cup 2022 Awards: किसने जीता गोल्डन बूट, गोल्डन बॉल का खिताब, जानें अवार्ड्स की पूरी लिस्ट

मेसी का रिकॉर्डतोड़ कारनामा (Lionel Messi Word Record)
फाइनल में जीत के बाद भले ही दिग्गज मेसी को गोल्डन बूट का खिताब नहीं मिला लेकिन 'गोल्डन बॉल' (Golden Ball) का खिताब जीतने में सफल हो गए. बता दें कि 'गोल्डन बॉल' उस खिलाड़ी को मिलती है, जिसने टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का कमाल किया हो. मेसी ने इस पूरे टूर्नामेंट में कमाल करते हुए 7 गोल किए और कई मौके पर साथी खिलाड़ी के लिए गोल बनाकर दिया. बता दें कि मेस्सी फुटबॉल वर्ल्ड कप के इतिहास में दो बार 'गोल्डन बॉल' का खिताब जीतने वाले दुनिया के इकलौते फुटबॉलर हैं. इससे पहले साल 2014 के वर्ल्ड कप में मेसी ने कमाल किया था और गोल्डन बॉल का खिताब जीतने में सफल रहे थे. 

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने
लियोनेल मेसी वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. मेसी वर्ल्ड कप के इतिहास में 26 मैच खेल लिए हैं. ऐसा कर उन्होंने जर्मनी के पूर्व दिग्गज लोथर मथाउस के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इसके साथ-साथ मेसी वर्ल्ड कप के एक सीजन में लीग मुकाबले, प्री-क्वार्टर फाइनल, क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में कम से कम एक गोल दागने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी भी बन गए हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़े- 

'वह समझ चुके हैं कि आईपीएल उनके लिए नहीं बनीं', कार्तिक ने दिग्गज बल्लेबाज के बारे में कहा

शुबमन गिल की किस्मत के आगे DRS भी हो गया फेल, शाकिब अल हसन ने सिर पकड़ लिया

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhattisgarh Naxal Encounter: Karregutta की पहाड़ी पर तीन नक्सली ढेर, चल रही है भीषण मुठभेड़
Topics mentioned in this article