बेकाबू फैन्स ने अर्जेंटीना टीम बस को घेरा, Messi को हेलीकॉप्टर से निकाला गया बाहर

FIFA Word Cup Lionel Messi : 36 साल के बाद अर्जेंटीना (Argentina World Cup Champion) फीफा विश्व कप का खिताब जीतने में सफल रही.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Messi को हेलीकॉप्टर की मदद से टीम बस से निकाला गया बाहर

FIFA Word Cup Lionel Messi : 36 साल के बाद अर्जेंटीना (Argentina World Cup Champion) फीफा विश्व कप का खिताब जीतने में सफल रही. ऐतिहासिक खिताब जीतने के बाद अर्जेंटीना के खिलाड़ी अपने देश लौटे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. यही नहीं खिलाड़ियों ने बस में बैठकर अपने फैन्स के साथ ऐतिहासिक जीत का जश्न भी मनाया. अर्जेंटीना की सड़कों पर फैन्स का  सैलाब देखने को मिला. वहीं, दूसरी ओर राजधानी ब्यूनर्स आयर्स की सड़कों पर अपने चैंपियन खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए  40 लाख से ज्यादा लोग सड़क पर उतरे थे. सड़क पर आलम ये था कि जमीन पर पैर रखने की भी जगह नजर नहीं आ रही थी. 

हर एक फैन्स मेसी (Messi) की झलक पाने को बेताब था. वहीं, ब्लूमबर्ग के खबर के अनुसार फैन्स की दीवानगी का आलम ऐसा था कि मेसी को टीम बस से हेलीकॉप्टर की मदद से निकाला गया. हुआ ये कि जिस बस पर मेसी सवार थे, उस बस को फैन्स ने घेर लिया था. टीम बस से जब एक ब्रीज से गुजर रही थी तो कुछ फैन ने उसपर छलांग लगाकर बस पर जाने की कोशिश की जिसके कारण एक दो फैन बस से गिर  भी गए. ऐसे में फैन्स की दीवानगी जब हद पार करने लगी तो प्रशासन ने मेसी को बस से निकालने का फैसला किया. खतरे को भांप कर प्रशासन ने  हेलीकॉप्टर की मदद ली और मेसी और उनके साथियों को बस से निकालकर दूसरी जगह ले गई.

बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूट आउट में हराकर खिताब को जीतने में सफलता हासिल की थी. निर्धारित समय के बाद मुकाबला 2-2 से बराबर था जबकि 30 मिनट के अतिरिक्त समय के बाद भी स्कोर 3-3 से बराबर था जिसके बाद नतीजे के लिए शूट आउट का सहारा लिया गया. आखिर में तीसरी बार अर्जेटीना विश्व कप का खिताब जीतने में सफल रही है. इससे पहले 1978 और 1986 में अर्जेंटीना विश्व कप का खिताब जीतने में सफल रही थी. 

Advertisement

ये भी पढ़े- 

18 साल के स्पिनर रेहान अहमद ने डेब्यू टेस्ट मैच में ही रच दिया इतिहास, ऐसा कमाल कर बना दिया विश्व रिकॉर्ड

Advertisement

PAK vs ENG: बाबर आजम का एक और धमाका, 'WORLD RECORD' की बराबरी कर मचाया कोहराम

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News Of The Day: Pakistan ने तोड़ा Ceasefire समझौता: Vikram Mistri ने की कड़ी निंदा | India-Pak
Topics mentioned in this article