FIFA World Cup: रोनाल्डो ने घाना के खिलाफ गोल कर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले फुटबॉलर बने

World Cup 2022: पुर्तगाल फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) पांच अगल-अगल वर्ल्ड कप में गोल स्कोर करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Cristiano Ronaldo

Portugal vs Ghana: फीफा वर्ल्ड कप में गुरुवार को पुर्तगाल फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने घाना के खिलाफ 65वें मिनट पर गोल कर इतिहास रच दिया. दोहा के स्टेडियम 974 में खेले जा रहे ग्रुप H के मैच में घाना की टीम द्वारा फाउल किए जाने पर पुर्तगाल को पेनाल्टी का मौका मिला. 37 वर्षीय ने मौके का फायदा उठाते हुए अपनी टीम के लिए और इस मैच का पहला गोल दागा. रोनाल्डो अब पांच अगल-अगल वर्ल्ड कप में गोल स्कोर करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

इसी के साथ उन्होंने पेले और जर्मनी के यूवे सीलर और मिरोस्लाव क्लोज को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने चार वर्ल्ड कप में स्कोर किया था.

रोनाल्डो का ये 118वां अंतरराष्ट्रीय गोल था. वह पहले ही दुनिया के सबसे ज्यादा गोल स्कोर करने वाले खिलाड़ी है. अब उनका ये वर्ल्ड रिकॉर्ड (Cristiano Ronaldo Records) और बड़ा हो चुका है. पुर्तगाली फुटबॉलर ने ये उपलब्धि सितंबर 2021 में हासिल की थी, जब उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ गोल स्कोर कर अली डेई के 109 गोल के रिकॉर्ड को तोड़ा था.

फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) और मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) मंगलवार को "आपसी समझौते" के साथ अलग हो गए. यह रोनाल्डो के हाल ही में ब्रिटिश पत्रकार पियर्स मॉर्गन के साथ एक इंटरव्यू में क्लब और उसके वर्तमान मैनेजर एरिक टेन हैग (Erik Ten Hag) के खिलाफ गंभीर आरोपों के बाद हुआ, जिससे विवाद छिड़ गया था.

पियर्स मॉर्गन को दिए इंटरव्यू (Cristiano Ronaldo Interview) में रोनाल्डो ने कई मुद्दों पर मैनचेस्टर यूनाइटेड की आलोचना की थी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि क्लब के कुछ मालिक उन्हें 'जबरन बाहर' करने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

FIFA World Cup: उरुग्वे और दक्षिण कोरिया के बीच हुआ जबरदस्त संघर्ष, गोलरहित ड्रॉ पर हुआ खत्म

"मैंने भारत के स्कोरकार्ड का स्क्रीनशॉट फिंच को भेजा, पूछा Suryakumar Yadav ये क्या कर रहा है?"

फीफा का असर : केरल की सड़कें मेस्सी, रोनाल्डो और नेमार के पोस्टर से पटीं

Featured Video Of The Day
Aryan Khan को NDTV Indian Of The Year 2025 में Debut Director ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला
Topics mentioned in this article