डिलीवरी बैग से खाना निकालकर खा गया जोमैटो एजेंट, अब वीडियो हो रहा वायरल, आप भी देखिए

जोमैटो एजेंट का खाना खाते हुए का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसे लेकर लोग अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. अगर आप भी जोमैटो या स्विगी से आर्डर करते हैं तो इस वीडियो को जरूर देखें.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
डिलीवरी एजेंट का बैग से खाना निकालकर खाते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है.

घर पर कोई नहीं है या फिर खाना बनाने का मन नहीं कर रहा या फिर घर पर ही पार्टी करने का मूड हो रहा है तो सबसे पहले जहन में फूड डिलीवरी ऐप्स का ही ख्याल आता है. इन दिनों देश भर में फूड डिलीवरी ऐप्स का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है. इस सेवा का पूरा दारोमदार डिलीवरी एजेंट्स पर है जिनका एक बड़ा नेटवर्क है. सोशल मीडिया पर आए दिन डिलीवरी एजेंट की कठिनाई, इमानदारी और ग्राहकों के साथ उनकी बातचीत के दिलचस्प किस्से देखने को मिलते हैं. इस बीच पिछले दिनों एक जोमैटो डिलीवरी एजेंट को बैग से खाना खाते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. एक बार फिर रेड सिग्नल पर जोमैटो एजेंट का खाना खाते हुए का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसे लेकर लोग अलग-अलग तरह के रिएक्शंस दे रहे हैं. तो अगर आप भी जोमैटो या स्विगी से आर्डर करते हैं तो इस वीडियो को जरूर देखें.

Weight Loss के लिए खा लीजिए हाई प्रोटीन और फाइबर वाला ये सलाद, घटने लगेगा कमर का साइज, पेट जाएगा अंदर

 फूड डिलीवरी एजेंट का वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में हम एक जोमैटो डिलीवरी एजेंट को बाइक पर बैठे हुए देख सकते हैं, जो सिग्नल के ग्रीन होने का इंतजार कर रहा है. इंतजार के दौरान ये डिलीवरी एजेंट अपना हाथ उस इंसुलेटेड बैग में डालता है जिसमें खाना रखा हुआ है, फिर जैसे ही हाथ बाहर निकालता है तो उसके हाथ में खाने की कोई चीज होती है जिसे वो खाते हुए नज़र आ रहा है. देखने से ऐसा मालूम हो रहा है जैसे ये कोई फ्रेंच फ्राइस या चिप्स हो. जैसे ही ट्रैफिक चलना शुरू होता है, वीडियो बंद हो जाता है. इंटरनेट पर जोमैटो डिलीवरी एजेंट का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही कैप्शन में लिखा है,'उन सभी के लिए जो ज़ोमैटो या स्विगी से ऑर्डर करते हैं'.

Advertisement

मेन कोर्स बनाने का नहीं है टाइम तो ट्राई करें साउथ इंडियन स्टाइल पुलाव, वेट लॉस डाइट में भी कर सकते हैं शामिल

Advertisement

 लोग बोले- डिलीवरी एजेंट को भी भूख लगती है, इंसान बनो 

 ये वीडियो खाने से और लोगों से जुड़ा हुआ है यही वजह है कि लोगों का ध्यान तेजी से आकर्षित कर रहा है.  इंटरनेट पर वायरल हो रहा है इस वीडियो को लेकर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. कुछ लोग उस जोमैटो एजेंट के इस तरह बीच में खाना निकाल कर खाने से चिंतित हैं तो कुछ लोगों को लग रहा है कि कहानी कुछ और भी हो सकती है इसलिए जो दिख रहा है उसे सच नहीं समझना चाहिए.  एक यूजर ने कमेंट बॉक्स पर लिखा कि खाने को इस तरह सील करना चाहिए ताकि इससे कोई छेड़छाड़ ना हो सके.

40 में भी 20 जितनी चमकदार और क्लियर रहेंगी आपकी स्किन, बस इन 3 चीजों को करें डाइट में शामिल

Advertisement

दूसरे यूजर ने लिखा कि हो सकता है ये उसका खुद का खाना हो क्योंकि मुझे  हमेशा डिलीवरी एजेंट से सीलबंद खाना मिलता है इसलिए हमें किसी को जज नहीं करना चाहिए. ज्यादातर लोगों का यही कहना है कि हो सकता है उसने अपना खाना बैग में रखा हो इसलिए बिना जांच किए निर्णय पर नहीं पहुंचना चाहिए. वहीं कुछ लोग इंसानियत दिखाते हुए ये भी कह रहे हैं कि डिलीवरी एजेंट है तो उसे भी भूख लग सकती है. इंसान बनो. हो सकता है उन्होंने अपना स्नैक्स स्नैक्स साथ रखा हो.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: 2024 में Macbook M1 लेना सही है? | Ask TG