दुनिया का वो फल, जिसे फ्लाइट और ट्रेन में ले जाना है गुनाह! फिर भी हर किसी को इसके स्वाद की लत

Dried Coconut Fruit Banned in Flights: यह फल सिर्फ खाने में स्वाद नहीं बढ़ाता, बल्कि इसमें ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो इसे सुपरफूड की श्रेणी में खड़ा करते हैं. आइए जानते हैं क्यों इसे फ्लाइट और कई जगहों पर ट्रेन में ले जाना खतरे की श्रेणी में रखा गया है?

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Fruit That Banned in Flights: नारियल को फ्लाइट में ले जाने पर है जुर्माना.

Why Dried Coconut Is Illegal in Flights: फल आपने कई खाए होंगे, कुछ मीठे, कुछ खट्टे, कुछ मौसमी, कुछ विदेशी. लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि कोई ऐसा फल भी हो सकता है जिसे ले जाने पर पाबंदी हो? जी हां, सुनने में अजीब लगता है, लेकिन ये बिल्कुल सच है. दुनिया में एक ऐसा फल है जिसे न केवल लोग बेहद पसंद करते हैं, बल्कि उसका स्वाद इस कदर लत की तरह है कि एक बार खाने के बाद लोग उसे बार-बार खरीदना चाहते हैं. फिर भी इस फल को ट्रेन, फ्लाइट और कई सार्वजनिक वाहनों में ले जाना नियमों के खिलाफ माना जाता है.

हम यहां बात कर रहे हैं सूखे नारियल (Dry Coconut) की, ये एक साधारण सा दिखने वाला, लेकिन कानून और सुरक्षा के नजरिए से बेहद खास फल. इसे आप हर पूजा में, मिठाइयों में दक्षिण भारतीय व्यंजनों में शादी-ब्याह में और यहां तक कि प्रसाद में भी देखते हैं. यह फल सिर्फ खाने में स्वाद नहीं बढ़ाता, बल्कि इसमें ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो इसे सुपरफूड की श्रेणी में खड़ा करते हैं.

अब सवाल यह है कि सूखे नारियल जैसा हानिरहित दिखने वाला फल आखिर प्रतिबंधित क्यों है? क्यों इसे फ्लाइट और कई जगहों पर ट्रेन में ले जाना खतरे की श्रेणी में रखा गया है? यही रहस्य इस फल की चर्चा को और रोचक बना देता है.

इसे भी पढ़ें: भुना हुआ अमरूद खाना अमृत से कम नहीं, लिवर के लिए है वरदान, इन रोगों का है काल, जान लें सही तरीका

सूखे नारियल पर पाबंदी क्यों लगाई जाती है? | Why is Dry Coconut Banned?

1. इसमें होता है बेहद ज्वलनशील तेल

सूखा नारियल फैट यानी ऑयल से भरपूर होता है. खासकर इसका गूदा सूखने के बाद ऑयली होता है, जो आसानी से जल सकता है. विमानन सुरक्षा नियमों के अनुसार ऐसी चीजें जिनकी ज्वलनशील प्रकृति हो, उन्हें केबिन में या बड़े पैमाने पर विमान में ले जाना जोखिम भरा होता है. यह कारण एयरपोर्ट सिक्योरिटी को अलर्ट कर देता है.

2. ट्रेन और सार्वजनिक वाहनों में आग का खतरा

सूखा नारियल चटकने और जलने की क्षमता रखता है. थोड़ी सी चिंगारी, घर्षण या तापमान बढ़ने पर यह धुएं और आग का कारण बन सकता है. यही वजह है कि बड़े लेवल पर ले जाना रेलवे नियमों के खिलाफ है.

Advertisement

फिर भी लोग क्यों इसके दीवाने हैं?

1. स्वाद में लाजवाब

सूखा नारियल किसी भी व्यंजन का स्वाद दोगुना कर देता है, चाहे नारियल की चटनी, बर्फी, लड्डू हों या फिर दोसा और सांभर का तड़का.

ये भी पढ़ें: सिर्फ जीरा और मेथी दाना ही नहीं कोलेस्ट्रॉल को मोम की तरह पिघलाने में मदद करती हैं किचन में रखीं ये चीजें

Advertisement

2. पोषक तत्वों का खजाना

हेल्दी फैट्स, फाइबर, विटामिन E, B-कॉम्प्लेक्स, मिनरल्स जैसे आयरन, मैग्नीशियम और पोटैशियम. ये शरीर को एनर्जी, दिमाग को पोषण और पाचन को बेहतर बनाते हैं.

3. वजन घटाने में मददगार

इसमें मौजूद मीडियम चेन ट्राइग्लिसराइड्स (MCTs) शरीर को तुरंत एनर्जी देते हैं और फैट बर्निंग प्रक्रिया को तेज करते हैं, जो कुल-मिलाकर वजन कम करने में मदद करता है.

Advertisement

4. त्वचा और बालों का सीक्रेट सुपरफूड

कई लोग इसका तेल लगाकर झड़ते बाल, रुखी त्वचा और ड्राई स्कैल्प जैसी समस्याओं को दूर करते हैं. नारियल का तेल हमारी दादी-नानी का सबसे पसंदीदा तेल हुआ करता है.

सूखा नारियल कोई साधारण फल नहीं है. यह स्वाद, पोषण, परंपरा और सेहत, चारों का अनोखा संगम है. यही इसकी लोकप्रियता की वजह है. एक तरफ इसका स्वाद लोगों को दीवाना बना देता है और दूसरी तरफ सुरक्षा नियम इसे संदेह की सूची में रख देते हैं.

Advertisement

Watch Video: ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती लक्षण, कारण और इलाज | Brain Tumor In Hindi

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Cyclone Ditwah: Cyclone 'Ditwa' wreaks havoc in Sri Lanka, red alert in these states | Syed Suhail