Dark Chocolate Coffee Recipe: सर्दियों में शरीर को गर्म रखेगी डॉर्क चॉकलेट कॉफी, बनाने में बेहद आसान और टेस्टी, यहां देखें रेसिपी

Dark Chocolate Coffee Recipe: आप नार्मल कॉफी की जगह डॉर्क चॉकलेट कॉफी भी पी सकते हैं और इसके लिए आपको बाहर जाकर किसी कैफे या रेस्टोरेंट में जाने की जरूरत नहीं है. आप ये कॉफी घर पर आसानी से बना सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Dark Chocolate Coffee Recipe: शरीर को गर्मी और टेस्ट दोनो मिलेंगे एक साथ

Dark Chocolate Coffee Recipe: ठंड के मौसम में शरीर को गर्म रखने के लिए हमें गरम चीजों का सेवन करना होता है. ऐसे में चाय और कॉफी से अच्छा ऑप्शन क्या हो सकता है. इस मौसम में कॉफी का सेवन बढ़ जाता है. लेकिन हमेशा
एक ही तरह की चीज आपको बोर कर सकती है. इसलिए आप नार्मल कॉफी की जगह डॉर्क चॉकलेट कॉफी भी पी सकते हैं और इसके लिए आपको बाहर जाकर किसी कैफे या रेस्टोरेंट में नहीं जाना है. आप ये कॉफी घर पर आसानी से बना सकते हैं. आज हम आपके लिए लेकर आए है डॉर्क चॉकलेट कॉफी की रेसिपी जो पीने में बहुत टेस्टी और बनाने में उतनी ही आसान है. तो चलिए जानते हैं किस तरह आसानी से आप घर पर खुद से डार्क चॉकलेट कॉफी बना सकते हैं. यहां है आसान रेसिपी.

अपनी डाइट में इस विंटर स्पेशल सूपरफूड को क्यों करें शामिल, यहां जानें

जरूरत से ज्यादा ग्रीन टी दे सकती है भयंकर नतीजा, यहां जाने Green Tea के Side Effects

वजन कम करने और बेली फैट बर्न करने में मदद कर सकता है इलायची का पानी

डार्क चॉकलेट कॉफी बनाने की सामग्री (Dark Chocolate Coffee Ingredients):

  • कॉफी 2 चम्मच
  • डार्क चॉकलेट 1 कप
  • कोको पाउडर 1 चम्मच
  • शहद/शक्कर 2 चम्मच
  • दूध 1 कप

डार्क चॉकलेट कॉफी बनाने की रेसिपी (Dark Chocolate Coffee Recipe):

  1. डॉर्क चॉकलेट कॉफी बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में डार्क चॉकलेट लें और उसे अवन में गर्म कर लें. 
  2. जब चॉकलेट पूरी तरह से मेल्ट हो जाए तो इसमें कोको पाउडर मिला कर अच्छे से मिक्स करें.
  3. इसके बाद इसमें दूध और 2 चम्मच कॉफी मिलाकर अच्छे से मिक्स करें.
  4. अब इसको 2 से 3 मिनट कर अच्छे से उबालें.
  5. जब यह कॉफी अच्छे से गर्म हो जाए तो इसे एक गिलास में निकालें और उसमें थोड़ा सा शहद या शक्कर मिलाएं.
  6. डॉर्क चॉकलेट कॉफी बनकर तैयार है. 


 

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया