खाने में कुछ भी बनाने के जवाब पर पत्नी ने पति के लिए जो बनाया इंटरनेट पर हो गया वायरल, जानिए क्या है ये डिश

Husband Wife Viral Video: पत्नी ने पति से पूछा खाने में क्या बनाएं, पति का जवाब कुछ भी आने पर उसनें बना दी ये स्पेशल डिश. जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वायरल "कुछ भी" वीडियो को 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

हम सभी खाने को लेकर दो अलग-अलग मूड्स का एक्सपीरियंस करते हैं - एक जब हमको क्या खाना है ये बिल्कुल साफ होता है और हम अपनी फरमाइश कर देते हैं और खाना बन जाता है. वहीं दूसरा जब हमको कंफ्यूजन रहता है कि आखिर हम क्या खाएं. ऐसे में जब कोई खाने में क्या बनाए पूछता है तो अमूमन हमारा आंसर "कुछ भी" होता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यह जवाब आपको खाना खिलाने की कोशिश करने वाले शख्स के लिए कितना उलझन भरा हो सकता है? बता दें कि एक पत्नी ने अपने पति के इस "कुछ भी" खा लेंगे वाले वाक्ये को सचमुच में लेने का फैसला किया. उसने एक अनोखी डिश बनाई और प्लेट में 'कुछ भी' शब्द परोस दिए. यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो गया, पत्नी की तरफ से उठाए गए इस कदम ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया.

यह भी पढ़ें: नॉन स्टिक बर्तन खरीदने पर नहीं खर्च करने पड़ेंगे रूपए, इस ट्रिक से किसी भी बर्तन को बनाएं Non Stick

वीडियो टेक्स्ट एक्सचेंज के साथ शुरू होता है, जिसमें पत्नी पूछती है, "मैं: क्या बनाऊ खाने में " और पति नॉर्मल तौर पर "कुछ भी (कुछ भी)" के साथ जवाब देता है. इस टेक्स्ट एक्सचेंज के बाद, पत्नी एक बैटर तैयार कर के तवे पर कुछ भी टेक्स्ट लिख कर पका लेती है और प्लेट पर इसे रख कर सॉस के साथ सर्व करती है और पती को जाकर पकड़ा देती है. 

यहां देखें वीडियो:

यह भी पढ़ें: एक चम्मच शहद में 64 और चीनी में होती है 48 कैलोरी, तो क्या शहद हेल्दी ऑप्शन है? जानिए फैक्ट्स

वीडियो को 20 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है और हजारों कमेंट्स भी आए हैं.

एक यूजर ने लिखा, "मैंने इसे ट्राई किया... मुझे अपने पति से बहुत अच्छा रिएक्शन मिला और वो लगातार हंस रहे थे... उसके बाद, वह मुझे डिनर के लिए मेरे पसंदीदा रेस्तरां में ले गए."
एक दूसरे यूजर ने कहा, "अरे, यह सबसे अच्छा है!"
एक यूजर ने लिखा, "मैं बस थाली परोस देता!"
एक शख्स ने इसे 'लेजेंडरी शॉट' कहा.
एक इंस्टाग्रामर ने लिखा, "क्या सोच है."
इस वीडियो के बारे में आप क्या सोचते हैं? हमें कमेंट कर के जरूर बताएं. 



(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi Weather: दिल्ली में कड़कड़ाती ठंड और कोहरे की मार..कई फ्लाइट्स और ट्रेनें लेट