बंदेया रे बंदेया तुझे वक़्त बदलना है… जसवीर सिंह जस्सी और सुधा साव दोनों पति-पत्नी हैं. दोनों पत्रकार रह चुके हैं. वर्तमान में टिफ़िन सर्विस कर एक मिसाल कायम कर रहे हैं. दरअसल, नौकरी में रहते हुए उन्हें कई परेशानियां हो रही थीं. ऐसे में उन्होंने अपनी नई मंजिल की तलाश की और लोगों को घर का लजीज भोजन खिला रहे हैं. 70 रुपये की थाली में स्वादिष्ट भोजन के साथ-साथ बेहतरीन स्वाद है. दोनों पति-पत्नी नोएडा में रहते हैं. रोज़ दो बार लोगों के लिए टिफिन बनाते हैं. टिफिन में रोटी, सब्जी, चावल, सलाद के अलावा आचार भी मौजूद है. आइए इनकी कहानी को अच्छे से जानते हैं.
देखें वीडियो
मूल रूप से बिहार से ताल्लुक रखने वाली सुधा का मायका कोलकाता में है. वहीं जस्सी गाजियाबाद के रहने वाले हैं. 10 दिसंबर 2020 को दोनों शादी के बंधन में बंधे. दोनों कई संस्थानों में साथ में काम किया. कॉस्ट कटिंग होने के कारण दोनों ने अपना स्टार्टअप किया. इनका स्टार्टअप काफी प्रसिद्ध हो रहा है. जस्सी और सुधा ने अपनी सोच के हिसाब से ही अपनी टैगलाइन रखी है- “चाहे जो हो बस सोच बदलनी चाहिए (लड़ते रहो बढ़ते रहो.
वीडियो में आपने देखा होगा कि कैसे दोनों साथ मिलकर खाना बना रहे हैं. बर्तन धो रहे हैं. साथ ही साथ खुद से डिलीवरी भी कर रहे हैं. आपको हमारा ये वीडियो कैसा लगा हमें कमेंट करके बताइएगा. साथ ही साथ अगर आपके पास इसी तरह की कोई स्टोरी हो तो हमें ज़रूर बताइएगा.