कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए खाएं ये 5 चीजें, हार्ट अटैक का खतरा होगा कम

Cholesterol Control Foods: हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल दिल से जुड़ी बीमारियों को बुलावा दे सकता है. ऐसे में समय रहते इसे कंट्रोल करना बेहद जरूरी है. यहां कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बताया गया है, जो घर बैठे आपके हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में मदद कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कोलेस्ट्रॉल कैसे कम करें | Cholesterol kam karne ke gharelu upay

Cholesterol Control Foods: बदलते लाइफस्टाइल और गलत खान-पान के कारण आज के समय में कोलेस्ट्रॉल बढ़ना एक आम समस्या बन गई है. हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल न सिर्फ दिल से जुड़ी बीमारियों को बुलावा दे सकता है, बल्कि और भी कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है. ऐसे में समय रहते इसे कंट्रोल करना बेहद जरूरी है. यहां कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बताया गया है, जो घर बैठे आपके हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में मदद कर सकते हैं. आइए जानते हैं उन 5 नेचुरल फूड्स के बारे में. 

Cholesterol Kam Karne Ke Upay | Cholesterol Control Karne Ke Liye Kya Khana Chahie | Cholesterol Control Diet

कोलेस्ट्रॉल को जड़ से खत्म करने के लिए क्या खाना चाहिए?

एवोकाडो: एवोकाडो मोनोअनसेचुरेटेड फैट्स से भरपूर है जो LDL कोलेस्ट्रॉल को कम करके HDL कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में मददगार है. इसका सेवन हाई कोलेस्ट्रॉल को कम करने में सहायता कर सकता है.

इसे भी पढ़ें: नारियल पानी के बड़े नुकसान, ये 4 लोग भूलकर भी न पिएं

डार्क चॉकलेट: डार्क चॉकलेट में पाए जाने वाले फ्लेवोनोइड्स LDL कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहें इसका सेवन सीमित मात्रा में ही करें. 

नट्स: रोजाना एक मुट्ठी नट्स जैसे बादाम, अखरोट और पिस्ता को डाइट में जरूर शामिल करें. इनमें मौजूद हेल्दी फैट्स दिल के लिए बेहद फायदेमंद हो सकते हैं.

फल: सेब, अंगूर, स्ट्रॉबेरी और संतरा जैसे फलों में घुलनशील फाइबर ज्यादा मात्रा में पाया जाता है, जो खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद कर सकता है. 

सोया प्रोडक्ट्स: सोया प्रोडक्ट्स जैसे टोफू, सोया मिल्क आदि में हाई प्रोटीन होता है. ऐसे में इनका सेवन LDL कोलेस्ट्रॉल को कम कर दिल की सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है.

Watch Video: World Health Day: Dr. Naresh Trehan ने बताए 100 साल तक जीने के तरीके | Heart Disease से कैसे बचें

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst: Dharali में मची तबाही के पीछे क्या है वजह? देखिए NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट