फल या जूस, सेहत के लिए क्या है ज्यादा फायदेमंद? न्यूट्रिशनिस्ट से जानें

Fruit Vs Fruit Juice: न्यूट्रिशनिस्ट और वेलनेस एक्सपर्ट रिद्धि खन्ना ने बताया, जूस के मुकाबले फल हमारी बॉडी में शुगर के लेवल को सही बनाए रखने में मदद करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Fruit And Juice: सेहतमंद रहने के लिए क्या है बेहतर फल या जूस.

Fruit Vs Fruit Juice In Hindi: कई बार फिट रहने के लिए डॉक्टर आपको फ्रूट्स खाने या इसका जूस पीने की सलाह देते है. लेक‍िन हमेशा ही लोग इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि सेहत के हिसाब से हमारे लिए फल अच्छे हैं, या इसका जूस. आज हम आपकी यह चिंता भी दूर करेंगे, और आपको बताएंगे कि आपकी सेहत के लिए आखिर क्या फायदेमंद है. इस चीज को समझने के‍ लिए न्यूट्रिशनिस्ट और वेलनेस एक्सपर्ट रिद्धि खन्ना ने बताया, ''फल या फिर उसका जूस, क्‍या आपके लिए जरूरी है, यह संदेश लोगों तक पहुंचाना बेहद जरूरी है. हमें फलों से फाइबर मिलता है, मगर यह हमें तभी मिलेगा, जब हम फलों का जूस पीने के बजाय साबूत फल खाएंगे. फलों में मौजूद फाइबर हमारे पाचन संबंधी रोगों के लिए बेहद खास होता है. इसके आलावा फलों से विटामिन, मिनरल्स, एंटीऑक्सीडेंट और फाइटोकेमिकल्स मिलता है.''

फल या जूस सेहत के लिए क्या फायदेमंद- What Is The More Beneficial Fruit Or Juice?

उन्‍होंने कहा, ''जूस के मुकाबले फल हमारी बॉडी में शुगर के लेवल को सही बनाए रखने में मदद करते हैं. इसके साथ ही यह वजन कम करने में भी मदद कर सकते हैं. ''

जूस के बारे में उन्‍होंने कहा कि जब फलों का जूस बना दिया जाता है, तो उसमें मौजूद सभी पोषक तत्‍वों के अलावा फाइबर भी उसमें से गायब हो जाता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- काजू-बादाम से ज्यादा फायदेमंद है भूरे रंग का ये नट, इन 10 लोगों के जरूर करना चाहिए डाइट शामिल

Advertisement

Photo Credit: iStock

वहीं पैक्ड जूस को लेकर न्यूट्रिशनिस्ट ने कहा, ''बाजार से खरीदें गए पैक्ड जूस में शुगर की मात्रा बेहद अधिक होती है, जो आपकी हेल्‍थ के लिए नुकसानदायक होती है. इसमें मौजूद कैलोरी की अधिक मात्रा आपका वजन बढ़ा सकती है. इसके साथ ही इसमें मौजूद प्रीजर्वेटिव्स सेहत की लिए हानिकारक होते है.''

Advertisement

वहीं डिहाइड्रेशन होने पर क्‍या लेना चहिए, इस पर रिद्धि खन्ना ने कहा,'' जब आपको ऐसा महसूस हो, तो ऐसे में फल और उसका जूस दोनों ही लिए जा सकते हैं. दोनों इस समय शरीर पर अपने-अपने तरीके से काम करते हैं. मगर फाइबर की मात्रा की बात करें, तो यह जूस से गायब रहती है, मगर जूस डिहाइड्रेशन में काफी हद तक मदद कर सकता है.''

Advertisement

न्यूट्रिशनिस्ट ने कहा कि अगर आप वजन कम करने की जर्नी पर हैं, तो आप जूस पीने की बजाय फलों का सेवन करें. साथ ही कहा कि पैक्ड जूस से अपने आप और अपने परिवार वालों को दूर रखें.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द