क्या आप जानते हैं पका कटहल खाने से क्या होता है? इन लोगों को जरूर खाना चाहिए

Ripe Jackfruit Benefits: कटहल एक ऐसी सब्जी है जिसका सेवन वेजिटेरियन और नॉन-वेजिटेरियन हर कोई खाना पसंद करता है. लेकिन क्या आप ये जानते पका कटहल खाने से क्या होता है, तो चलिए जानते हैं किन लोगों को करना चाहिए इसका सेवन.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ripe Jackfruit Benefits: पका कटहल खाने के फायदे.

Ripe Jackfruit Benefits In Hindi: कटहल को वेजिटेरियन का मीट कहा जाता है. आपको बता दें कि कटहल एक ऐसी सब्जी है जिसे वेजिटेरियन और नॉन-वेजिटेरियन सभी लोग खाना पसंद करते हैं. इससे कई तरह की रेसिपीज बनाई जा सकती हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि पके कटहल का सेवन सेहत को कई लाभ पहुंचा सकता है. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. क्योंकि इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, थायमिन, राइबोफ्लेविन, कैल्शियम, पोटैशियम, फॉस्फोरस, आयरन, सोडियम, जिंक और नियासिन जैसे कई पोषक तत्व मौजूद हैं. तो चलिए जानते हैं किन लोगों को करना चाहिए इसका सेवन.

पका कटहल खाने के फायदे- (Paka Kathal Khane Ke Fayde)

1. पाचन-

पका कटहल फाइबर से भरपूर होता है, जो पाचन तंत्र को स्वस्थ बनाने में मदद करता है और कब्ज की समस्या को कम कर सकता है. आप इसे फल के रूप में खा सकते हैं.

2. तनाव-

पका कटहल में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो शरीर को ऑक्सीडेटिव तनाव से बचाने में मदद कर सकते हैं और बीमारियों के खतरे को कम कर सकते हैं. अगर आप तनाव की समस्या से परेशान रहते हैं तो इसे अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- सुबह उठते ही बासी मुंह पानी में उबालकर पी लें 4 चीजें, इन लोगों को जरूर करना चाहिए इसका सेवन 

Photo Credit: Pexels

3. मोटापा-

पका कटहल फाइबर और पानी की मात्रा के कारण वजन घटाने में मदद कर सकता है, क्योंकि यह आपको लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराता है जिससे आप अधिक खाने से बचे रहते हैं और वजन को कम कर सकते हैं. 

4. हार्ट-

पके कटहल में पोटैशियम और फाइबर की मात्रा हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद हो सकती है, क्योंकि यह ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है.

Advertisement

5. इम्यूनिटी-

पके कटहल में विटामिन सी और अन्य पोषक तत्व होते हैं, जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं.

इनहेलेंट ड्रग्स के प्रकार क्या-क्या होते हैं? डॉक्टर से जानें क्यों हैं ये खतरनाक

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Celebrate Life: IIT Madras के Herbal Innovation से बच्चों और पैरा-एथलीटों को मिल रहा नया जीवन