गर्मियों में हर रोज खाते हैं दही तो हो जाएं सावधान ! इन 4 लोगों को तो सोच-समझकर करना चाहिए सेवन

Curd Side Effects: आप भी गर्मियों में मजे से खूब खाते हैं दही तो फौरन बदल दें ये आदत. हर रोज दही का सेवन करने से सेहत को हो सकते हैं ये गंभीर नुकसान.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Curd Side Effects: ज्यादा दही खाने के नुकसान.

Curd Side Effects: गर्मियों में हम ऐसी चीजों का सेवन करना पसंद करते हैं जो हमारे शरीर को अंदर से ठंडक दे. इसलिए इन दिनों में दही, छाछ, रायता और लस्सी जैसी चीजों का सेवन करने की सलाह दी जाती है. यह पेट की गर्मी को शांत करने के साथ ही उसकी हेल्थ को भी दुरुस्त रखता है. दही में कैल्शियम, प्रोटीन और प्रोबायटिक्स पाए जाते हैं इसलिए इसका सेवन हमारी सेहत के लिए और लाभदायी माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर चीज खाने की एक लिमिट होती है. किसी भी चीज का जरूरत से ज्यादा सेवन सेहत को फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है. आइए जानते हैं गर्मियों में हर रोज दही का सेवन करने से होने वाले नुकसान ( Disadvantage Of Eating Curd Daily).

हर रोज दही खाने के नुकसान (Disadvantage Of Eating Curd Daily)

कब्ज की समस्या का रामबाण उपाय है ये ड्राई फ्रूट्स, ऐसे करेंगे सेवन तो सुबह उठते ही भागेंगे वॉशरूम

कब्ज की समस्या

दही का सेवन पेट के लिए अच्छा माना जाता है. लेकिन कुछ लोगों को दही खाने से कब्ज की समस्या हो सकती है. इसकी वजह हो सकती है दही की तासीर. दरअसल दही की तासीर ठंडी होती है जिस वजह से डाइजेशन स्लो हो सकता है. इसलिए अगर आपको कब्ज की समस्या रहती है तो दही का सेवन सीमित मात्रा में ही करें. 

Advertisement

वजन बढ़ना 

अगर आप वेट लॉस की कोशिश कर रहे हैं तो दही का ज्यादा सेवन आपकी इस कोशिश में बाधा डाल सकता है. दही हेल्दी तो होता है लेकिन इसके साथ ही इसमें कैलोरी की मात्रा भी ज्यादा होती है. खासकर अगर आप फुल-फैट दही को चीनी मिलाकर खाते हैं. 

Advertisement

ज्वाइंट पेन

आर्युवेद के अनुसार दही की तासीर ठंडी होती है. इसलिए जिन लोगों को गठिया या जोड़ों के दर्द की समस्या है उनके लिए रोजाना दही का सेवन इस समस्या को और बढ़ा सकता है.

Advertisement

एसिडिटी और पेट फूलना

कुछ लोगों के लिए दही का ज्यादा सेवन एसिडिटी और पेट फूलने की वजह बन सकता है. दरअसल  दही में मौजूद लैक्टिक एसिड पेट में गैस और जलन पैदा कर सकते हैं. 

Advertisement

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi Government 100 Days: CM रेखा गुप्ता के कामकाज को लेकर Delhi की जनता ने क्या-क्या बताया?