Cold Coffee Side Effects: हर रोज कोल्ड कॉफी पीने से क्या होता है?
Cold Coffee Side Effects: कॉफी पीने के शौकीन लोग गर्मियों में कोल्ड-कॉफी पीना तो जरूर पसंद करते होंगे! हालांकि जो लोग कॉफी पीना पसंद करते हैं वो हॉट हो या कोल्ड दोनों ही तरह की कॉफी पीने के शौकीन होते हैं. अब जब बात गर्मियों की है तो कोल्फ कॉफी उनकी लिस्ट में भी शामिल हो जाती है जो अमूमन कभी-कभी कॉफी पीते हैं. अगर आप उन लोगों में है जो कोल्ड-कॉफी पीना पसंद करते हैं और हर रोज इसे पीते हैं तो क्या आपने कभी सोचा है कि ये आपकी सेहत पर कैसा असर डाल रही है. आइए जानते हैं-
हर रोज कोल्ड-कॉफी पीने के नुकसान (What Happens when you drink Cold Coffee Daily)
- आपको बता दें कि हर रोज कोल्ड-कॉफी का सेवन आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. आइए जानते हैं कैसे.
- दरअसल कॉफी ठंडी हो या गर्मी कॉफी में कैफीन पाया हो जाता है, जो डाइयुरेटिक होता है. इसका मतलब है की कॉफी का सेवन शरीर से पानी को कम कर सकता है. जिससे आपको डिहाइड्रेशन हो सकता है. जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है.
- कोल्ड कॉफी में चीनी पाई जाती है और साथ ही कई लोग इसमें आइसक्रीम डालकर भी कोल्ड-कॉफी बनाते हैं. ऐसे में अगर आप कोजाना कोल्ड कॉफी पीते हैं तो आप ज्यादा मात्रा में कैलोरी का सेवन कर रहे हैं. जो वजन और डायबिटीज का कारण बन सकती है.
- कैफीन का ज्यादा सेवन बीपी को बढ़ाने की वजह भी बन सकता है.
- कैफीन स्टिम्यूलेंट की तरह काम करता है। इससे आपकी नींद उड़ सकती है. आप इंसोमनिया के शिकार हो सकते हैं.
History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
Featured Video Of The Day
Himachal Flash Flood: करोड़ों के Shirar Resort पर बरसा Beas River का कहर; VIDEO हुआ Viral | Manali