इन लोगों के लिए वरदान से कम नहीं है काली हल्दी का उपयोग, फायदे जान चौंक जाएंगे आप

Black Turmeric Benefits: काली हल्दी को औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. इन समस्याओं में बेहद फायदेमंद है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Black Turmeric: काली हल्दी के फायदे.

Kali Haldi Ke Fayde: हल्दी किचन में मौजूद एक ऐसा मसाला है जिसे स्वाद सेहत और सुंदरता को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.हल्दी को इंडियन सैफर्न यानि 'भारतीय केसर' के नाम से भी जाना जाता है.  हमारी सदियों पुरानी भारतीय चिकित्सा पद्धति - आयुर्वेद में इसका जिक्र मिलता है. संस्कृत में, इसे "हरिद्रा" के रूप में जाना जाता है, जिसका अर्थ है कि भगवान विष्णु ने इसे अपने शरीर पर इस्तेमाल किया था. महान प्राचीन भारतीय चिकित्सकों चरक और सुश्रुत ने आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति को व्यवस्थित करते हुए इस पौधे के कई उपयोगों को लिस्ट में शामिल किया. यह दो तरह की होती है: पीली और काली. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. पीली हल्दी की तरह ही काली हल्दी को भी गुणों का भंडार कहा जाता है.

काली हल्दी का इस्तेमाल- (Use of black turmeric)

'औषधि' के रूप में हल्दी का उपयोग प्राचीन भारतीयों द्वारा घावों, पेट दर्द, जहर आदि के इलाज में दैनिक जीवन में किया जाता था. काली हल्दी एक प्राकृतिक जड़ी-बूटी है, जो अपने औषधीय गुणों के लिए जानी जाती है. काली हल्दी को देश के कुछ हिस्सों में ही उगाया जाता है. इसका इस्तेमाल दवाई बनाने के लिए भी होता है.

वैज्ञानिक रूप से कर्कुमा कैसिया या ब्लैक जेडोरी के नाम से जानी जाने वाली हल्दी की प्रजाति को हिंदी में काली हल्दी, मणिपुरी में यिंगंगमुबा, मोनपा समुदाय (पूर्वोत्तर भारत) में बोरंगशागा, अरुणाचल प्रदेश के शेरडुकपेन समुदाय में बेईअचोम्बा के नाम से भी जाना जाता है. यह बारहमासी है और चिकनी मिट्टी में नम वन क्षेत्रों में अच्छी तरह से पनपती है. ज्यादातर उत्तर-पूर्व और मध्य भारत में मिलती है. इसकी पत्तियों में गहरे बैंगनी रंग के धब्बे होते हैं.

ये भी पढ़ें- इन 4 लोगों के लिए चमत्कार से कम नहीं हैं इस सब्जी के बीज, फायदे जान आज से ही करने लगेंगे सेवन

काली हल्दी के फायदे- (Kali Haldi Ke Fayde)

इस हल्दी की जड़ या राइजोम (प्रकंद) का इस्तेमाल सदियों से पूरे भारत और दक्षिण पूर्व एशिया में प्राकृतिक दवाओं में किया जाता रहा है. इस किस्म को किसी भी हल्दी प्रजाति की तुलना में करक्यूमिन की उच्च दर के लिए जाना जाता है. काली हल्दी को पारंपरिक रूप से पेस्ट के रूप में घावों, त्वचा की जलन और सांप और कीड़े के काटने को ठीक करने के लिए लगाया जाता है. इस पेस्ट में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं और पाचन संबंधी समस्याओं से राहत दिलाने के लिए भी लिया जाता है. घाव भरने के अलावा, काली हल्दी के पेस्ट को मोच और चोट पर लगाया जाता है ताकि दर्द से अस्थायी रूप से राहत मिल सके. माइग्रेन से जूझ रहे लोगों के माथे पर लगाया जाए तब भी सुकून देता है.

काली हल्दी का सेवन पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में लाभदायक माना है, जो पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करने में सहायक होता है. साथ ही, यह इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है, जो शरीर को बीमारियों से लड़ने में सक्षम बना सकता है.

यही नहीं, काली हल्दी को त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद माना गया है. बताया जाता है कि काली हल्दी त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाती है और इसके इस्तेमाल से बाल भी मजबूत हो सकते हैं.

Advertisement

इसके साथ ही, काली हल्दी का सेवन डायबिटीज और कैंसर से लड़ने में मदद कर सकता है. काली हल्दी डायबिटीज को तो नियंत्रित करती ही है. साथ ही, ब्लड शुगर के लेवल को नियंत्रित करने में सहायक हो सकती है. इसके अलावा, इसमें एंटी-कैंसर गुण होते हैं, जो कैंसर की रोकथाम में मदद कर सकते हैं.

काली हल्दी का धार्मिक महत्व- Religious importance of black turmeric:

काली हल्दी नाम के पीछे भी दिलचस्प कहानी है.  इसके रूप रंग के कारण इसका संबंध 'मां काली' से बताया जाता है. काली जो जीवन, शक्ति और मां प्रकृति का प्रतीक हैं. काली नाम 'काला' का स्त्रीलिंग रूप है. काली हल्दी के गूदे का रंग नीला होता है जो देवी की त्वचा के नीले रंग की याद दिलाता है, और प्रकंद (राइजोम) का उपयोग अक्सर देवी के लिए काली पूजा में किया जाता है. तो इस तरह धार्मिक, आध्यात्मिक और औषधीय गुणों की खान है काली हल्दी, जिसका इस्तेमाल कई समस्याओं से निजात दिला सकता है.

Advertisement

Epilepsy Treatment: मिर्गी क्या है? कारण, लक्षण, इलाज | किन लोगों को होती है? डॉ. नेहा कपूर से जानिए

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Bihar Assembly Elections 2025: MY समीकरण को लेकर Chirag Paswan का RJD पर प्रहार