इन 4 लोगों के लिए औषधि से कम नहीं तुलसी की मंजरी, जानें फायदे और इस्तेमाल का तरीका

Tulsi Manjri Ke Fayde: शरीर को सेहतमंद रखने के लिए आप तुलसी की मंजरी की चाय बना कर पी सकते हैं. तो चलिए जानते हैं किन लोगों को करना चाहिए इसका सेवन.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Tulsi Manjri: तुलसी मंजरी की चाय पीने के फायदे.

Tulsi Manjri Benefits: तुलसी एक ऐसा पौधा है जिसका हर भाग सेहत के लिए गुणकारी माना जाता है. तुलसी के पत्तों के फायदे के बारे में तो हम सभी जानते हैं लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि तुलसी की मंजरी को सेहत के लिए वरदान से कम नहीं माना जाता है. जी हां आपने सभी सुना. तुलसी की मंजरी में एंटीबायोटिक, एंटीवायरल, एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं और यह फाइबर, ओमेगा-3 फैटी एसिड जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होती है इतना ही नहीं इसमें कैल्शियम, विटामिन-सी, आयरन और जिंक जैसे विटामिन और खनिज भी पाए जाते हैं, जो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मददगार हैं. तो चलिए जानते हैं इसके फायदे और इस्तेमाल का तरीका.

कैसे करें तुलसी की मंजरी का सेवन- How To Consume Tulsi Manjri:

तुलसी की मंजरी का इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है. इसकी चाय बना कर आप पी सकते हैं.

तुलसी की मंजरी की चाय कैसे बनाएं- (How To Make Tulsi Manjri Tea)

सामग्री-

  • तुलसी की मंजरी
  • पानी
  • शहद (वैकल्पिक)
  • अदरक 

विधि-
एक पैन में पानी उबाल लें. इसमें तुलसी की मंजरी डालें और कुछ मिनट तक उबालें. फिर अदरक मिलाएं. बाद में शहद मिलाएं. चाय को छान लें और गरमा गरम सर्व करें.

तुलसी की मंजरी के फायदे- (Tulsi Manjri Ke Fayde)

1. हार्ट-

हार्ट हमारे शरीर का अभिन्न अंग है. रोजाना तुलसी मंजरी की चाय पीने से हार्ट को हेल्दी रखने में मदद मिल सकती है.

ये भी पढ़ें- किडनी को अंदर से साफ कर देते हैं ये 4 फूड्स, ऐसे करें डाइट में शामिल, इल लोगों के लिए भी हैं रामबाण

Photo Credit: Pexels

2.  पाचन-

अगर आपको भी पाचन से जुड़ी समस्याएं रहती हैं तो आप तुलसी मंजरी की चाय का सेवन कर सकते हैं.

3. इम्यूनिटी-

इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए आप तुलसी मंजरी की चाय बना कर पी सकते हैं. मजबूत इम्यूनिटी शरीर को कई तरह के संक्रमण से बचाने में मददगार है.

4. स्ट्रेस-

आज के समय में स्ट्रेस की समस्या काफी देखी जाती है. अगर आप भी तनाव को कम और दिमाग को शांत रखना चाहते हैं तो तुलसी मंजरी की चाय पी सकते हैं. 

Advertisement

अस्थमा का इलाज क्या है? डॉक्टर से जानिए

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Gaza शांति समझौते का पहला चरण लागू, Hamas कब मानेगा हार?