गर्मियों में तेजी से वजन को बढ़ाने के लिए इन 3 चीजों से बनी इस रेसिपी का करें सेवन, कुछ ही दिनों में नजर आने लगेगा फर्क

Weight Gain Smoothie: प्रोटीन और फाइबर के लिए आप हेल्‍दी स्‍मूदीज का सेवन कर सकते हैं, जो पोषण से भरपूर और वजन को बढ़ाने में मददगार है.

Advertisement
Read Time: 3 mins
Banana And Orange Smoothie: वजन को बढ़ाने के लिए इस स्मूदी का करें सेवन.

Weight Gain Smoothie: गर्मियों के मौसम में वजन को बढ़ाना चाहते हैं तो आपके पास अनगिनत ऑप्शन हैं. दरअसल वजन को घटाना जितना आसान है उतना आसान वजन को बढ़ाना नहीं है. क्योंकि हमें वजन को घटाने के लिए तो कई जानकारी मिल जाती हैं लेकिन, वजन को बढ़ाने के लिए उतनी जानकारी नहीं मिल पाती जितनी हमें चाहिए होती है. अगर आप भी अपने दुबले-पतले शरीर से परेशान हैं और वजन को बढ़ाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. अपनी डाइट में फाइबर और प्रोटीन को पर्याप्‍त मात्रा में शामिल करके कम समय में हेल्‍दी तरीके से वजन को बढ़ाया जा सकता है. प्रोटीन और फाइबर के लिए आप हेल्‍दी स्‍मूदीज का सेवन कर सकते हैं, जो पोषण से भरपूर और वजन को बढ़ाने में मददगार है. तो चलिए जानते हैं वजन को बढ़ाने के लिए कैसे बनाएं वेट गेन स्मूदी.

Advertisement

वजन को बढ़ाने में मददगार है ये स्‍ट्रॉबेरी, बनाना और ऑरेंज स्‍मूदी- (This Strawberry, Banana And Orange Smoothie Is Helpful In Increasing Weight

स्‍ट्रॉबेरी, बनाना और ऑरेंज में पर्याप्‍त मात्रा में एंटीऑक्‍सीडेंट्स, फाइबर और विटामिन-सी होता है, जो स्किन और बालों की ग्रोथ में मदद कर सकता है. बनाना वेट गेन करने में भी मददगार माना जाता है. 

ये भी पढ़ें-  गर्मियों में खाते हैं आइसक्रीम तो जान लें इससे होने वाले नुकसान, इन लोगों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए आइसक्रीम का सेवन

Advertisement

कैसे बनाएं वेट गेन स्मूदी- How To Make Weight Gain Smoothie:

वजन को बढ़ाने के लिए आप इस स्मूदी को बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक ब्‍लेंडर जार में कुछ फ्रोजन स्‍ट्रॉबेरी, 1 संतरा, 2 केला, योगर्ट, बादाम का दूध और शहद डालें. इन सभी चीजों को अच्‍छी तरह ब्लेंड कर लें.  तैयार स्‍मूदी को एक ग्लास में निकाल लें सर्व करने से पहले ऊपर से कटी हुई स्‍ट्रॉबेरी के पीसेस डालें. आप इस स्मूदी को सुबह ब्रेकफास्ट के समय सेवन कर सकते हैं. 

Advertisement

Health Benefits of Bananas: एक दिन में कितने केले खाने चाहिए? केला खाने के फायदे

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Karnataka: Food Items में Artificial Color मिलाया तो 10 लाख का जुर्माना, उम्रकैद तक की सज़ा