Uorfi Javed को टेबल देने से रेस्‍तरां ने किया इनकार, भड़की एक्‍ट्रेस ने इस अंदाज में की श‍िकायत, वायरल हो रहा वीडियो...

उर्फी ने अपनी नाराजगी जाहिर कि और रेस्तरां पर आरोप लगाया कि उनके पहनावे की वजह से उनको रेस्टोरेंट के अंदर नहीं जाने दिया गया और वहां के मैनेजर को "उर्फी जावेद हेटर" कहा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
उर्फी जावेद को रेस्टोरेंट में नही मिली एंट्री, यहां है वजह.

सेलेब्रिटी उर्फी जावेद हमेशा ही अपने फैशन सेंस को लेकर के चर्चा में बनी रहती हैं. वो जब भी मीडिया के सामने आती हैं हर बार उनका एक नया अवतार ही देखने को मिलता है. कभी पेपर तो कभी सेप्टी पिन्स के साथ बनाएं अपने कपड़ों को लेकर वो सुर्खियों में बनी रहती हैं. हालांकि जहां कुछ लोग उनकी इस स्टाइल और बेबाक अंदाज को पसंद करते हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो उनको जमकर ट्रोल भी करते हैं. लेकिन उर्फी को इस बात की परवाह नही रहती है वो बिना किसी के बारे में सोचे अपने हिसाब से अपनी लाइफ को जीती हैं. लेकिन हाल ही में मुंबई के एक रेस्टोरेंट ने उन्हें एंट्री देने से मना कर दिया ये बात उनको बिल्कुल भी अच्छी नही लगी. इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उर्फी टेबल मांग रही थीं. लेकिन रिसेप्शन पर मौजूद शख्स ने उनको टेबल न होने की बात कही. इसकी वजह बताई गई कि रेस्टोरेंट में  जोमैटो गोल्ड कार्निवल चल रहा था, इसलिए टेबल खाली नही है. इस बात पर उर्फी ने अपनी नाराजगी जाहिर कि और रेस्तरां पर आरोप लगाया कि उनके कपड़ों की वजह से उनको रेस्टोरेंट के अंदर नहीं जाने दिया गया और वहां के मैनेजर को "उर्फी जावेद हेटर" कहा. वहां के मैनेजर ने उर्फी जावेद से ज़ोमैटो ऐप पर एक टेबल बुक करने की रिक्वेस्ट की और कहा कि ऐसा करने पर उनको 50 प्रतिशत का ऑफ भी मिल सकता है. 

मिल्क पाउडर में मिलाकर लगाएं ये चीजें, चुटकियो में गायब हो जाएगी टैनिंग

उर्फी ने इस पूरे वाक्ये को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था, और रेस्तरां पर उनके साथ गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया था. उन्होंने पोस्ट में Zomato को भी टैग किया. उन्होंने लिखा: "क्या यह वास्तव में 21वीं सदी का मुंबई है? ! घटिया बहाने मत बनाओ. कृपया इस पर गौर करें. @Zomato #mumbai."

गर्मियों के मौसम में जल्दी खराब हो जाते हैं केले, जानें उन्हें स्टोर करने का सही तरीका, हफ्तेभर बने रहेंगे फ्रेश

Advertisement

यहां देखें स्टोरी

उर्फी जावेद अपने कपड़ों को लेकर के खबरो में रहती हैं. लेकिन ये शायद उनके साथ पहली बार हुआ कि इस वजह से उनको कही जाने से रोक दिया गया है. आप इस बारे में क्या सोचते हैं हमें कमेंट कर के बताएं. 

Advertisement

मैंगो शाही टुकड़ा रेसिपी | Mango Shahi Tukda Recipe

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?
Topics mentioned in this article