Viral Video: गर्म सड़क पर अंडे पकाती दिखी महिला, लोगों को आया गुस्सा बोले, इससे पहले...

गर्मी का कहर दिखाने के लिए एक महिला ने सड़क पर ही बना डाले अंडे. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो तो निकला लोगों का गुस्सा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गर्म सड़क पर एक महिला ने अंडे 'पकाने' की कोशिश, वायरल हो गया वीडियो

इंटरनेट पर आपको अक्सर कई ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं जिसमें लोग अजीबो गरीब तरीके से खाना बनाते नजर आते हैं. बता दें कि हाल ही में, एक इंस्टाग्राम रील वायरल हो रही है जिसमें एक महिला खुली सड़क पर अंडे पकाने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है. वीडियो में, हम देखते हैं कि महिला खुली सड़क के एक हिस्से को पानी से साफ करती है. फिर वो इसे कपड़े से पोछती है. उसके बाद, वो 'साफ किए गए' भाग के बीच में तेल डाल देती है.

फिर वो हंसते हुए कैमरे के सामने दो अंडे दिखाती है. अगले शॉट में, हम उसके बगल में दो टूटे हुए अंडे के छिलके देखते हैं. इसके बाद वो एक स्पैटुला का यूज करके, अपने सामने सड़क के हिस्से पर अंडे की सफेदी और जर्दी मिलाती है. लेकिन आखिर में क्या हुआ ये देखने को नहीं मिला.

घर पर बनानी है मार्केट जैसी शिंकजी तो नोट कर लें ये 5 टिप्स, फिर कभी बाहर नही पिएंगे

Advertisement

यहां देखें वीडियो:

Advertisement

वायरल वीडियो को अब तक 8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कमेंट्स में ज्यादातर इंस्टाग्राम यूजर्स इस स्टंट से नाखुश दिखे. कई लोगों ने खाना बर्बाद करने के लिए महिला की आलोचना की. 

Advertisement

"खाना बर्बाद करने के लिए अनलाइक बटन."

"खाना बर्बाद मत करो!"

"यह सड़क पर गाड़ी चलाने वालों के लिए बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है. इस तरह के बेवकूफी वाले काम करने से रोकें."

"शूटिंग के बाद, मुझे नहीं लगता कि किसी ने गंदगी साफ करने की जहमत उठाई होगी. बाइक चलाने वालों के लिए यह

"सड़क पर तेल मत डालो - एक्सीडेंट हो जाएगा."

"वह बस आपको टेंपरेचर दिखा रही है - जैसे आप सचमुच सड़क पर एक आमलेट बना सकते हैं."

आपने इस वायरल वीडियो के बारे में क्या सोचा? नीचे कमेंट करके हमें बताएं.

DIFFERENCE BETWEEN HEART ATTACK, HEART FAILURE, CARDIAC ARREST, Expert Explains

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Dry Day List 2025: दिल्ली में 5 ड्राई डे घोषित! April-June के बीच कब-कब बंद रहेंगी Wine Shops?
Topics mentioned in this article