मक्खन के सैलाब में जब पकाया गया चावल, इस वायरल वीडियो को देखकर आपके भी मुंह में आ जाएगा पानी

अगर आपको चावल खाने का शौक है तो वाकई ये वायरल वीडियो आपका दिन बना देगा. लेकिन इसमें जितना मक्खन डल रहा है, उसे देखकर आपको स्वाद के साथ साथ सेहत का भी ध्यान रखना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पहले नहीं देखा होगा ऐसा बटर राइस, वायरल हो रहा वीडियो

Viral Video Of Butter Rice: आपने कई तरह के चावल खाए होंगे, सादे चावल से लेकर जीरा राइस, राइस बॉल, खिचड़ी, बिरयानी और पुलाव तक चावल को तरह तरह से बनाकर दुनिया भर के लोग इनका स्वाद लेते हैं. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर छाए एक वायरल वीडियो ने लोगों की जुबान पर चावल का एक और स्वाद पैदा कर दिया है. जी हां सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे इस वीडियो में चावल को मक्खन में डालकर इस तरह स्वादिष्ट तरीके से बनाया गया है कि देखने वाले केवल इस रेसिपी को देखकर ही मन और पेट भर रहे हैं.

हार्ट अटैक ब्राउन राइस दे रहा भरपूर स्वाद  
इस वीडियो को मुंबईकरफूडी नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो किसी स्ट्रीट फूड स्टॉल का दिख रहा है. इसमें स्टॉल पर मौजूद अनोखा शैफ एक दो नहीं बल्कि 300 ग्राम मक्खन में चावलों को इस तरह फ्राई करता है कि देखकर बस खाने का मन कर जाता है.

अरे बाप रे! क्या एवोकाडो से भी महंगा हो गया है टमाटर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो...

वीडियो में आप देख सकते हैं कि बंदा गैस स्टोव जलाकर पैन में सौ सौ ग्राम के तीन बटर क्यूब डालता है.इन बटर क्यूब के मैल्ट होने पर इसमें सब्जियां डाली जाती है और ढंग से भूना जाता है. अब इसमें पहले से पके हुए चावल डाले जाते हैं और फिर नमक और मसाला डालकर इसे अच्छी तरह फ्राई किया जा रहा है.

Advertisement

यूं तो इस रेसिपी में एड किए गए चावल सफेद हैं लेकिन मक्खन के साथ मिलकर वो इतने ब्राउन हो गए हैं कि इस रेसिपी को हार्ट अटैक ब्राउन राइस कहा जा रहा है. इसे देखकर अगर आपके मुंह में पानी नहीं आ रहा है तो इसका मतलब साफ है कि आप चावल के दीवाने नहीं हैं.

Advertisement

Advertisement

मजेदार वीडियो पर जमकर आ रहे हैं कमेंट्स  
कुछ ही दिन पहले मुंबई वालों ने इस वीडियो को शेयर किया और इसकी  पॉपुलैरिटी देखकर साबित हो रहा है कि मुंबई ही नहीं दुनिया भर में राइस लवर्स की कमी नहीं है.

Advertisement

स्वाद के सिपाहियों ने इस वीडियो को इतना वायरल कर दिया है कि इसे देखने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है. अभी तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग इस स्वाद से भरपूर वीडियो को देख चुके हैं.

खाना खाने के बाद फूला-फूला रहता है पेट, होती है एसिडिटी, बेहतर डाइजेशन के लिए आज ही डाइट में शामिल करें ये 5 सुपरफूड्स

लोग इस वीडियो पर तरह तरह के कमेंट्स करके अपनी राय जाहिर रहे हैं.

कमेंट्स करने वालों का मेन फोकस बटर पर है. एक यूजर ने लिखा है - इतना बटर डालने के बाद भी साथ में बटर दे रहा है.

एक कमेंट में लिखा है - अगर आप यूजलेस महसूस कर रहे हैं तो इस वीडियो को देखिए. एक बंदे ने लिखा है - भैया एक प्लेट बटर दे दो..थोड़ा राइस डालके. वहीं एक यूजर ने कमेंट किया है - एक प्लेट हार्ट अटैक पार्सल कर दो. 

Featured Video Of The Day
California Wildfire: कम हुई हवा की रफ्तार | Israel Hamas Ceasefire: Gaza के Rafah में पहुंच रही मदद
Topics mentioned in this article