Viral Video: 90 साल की दादी ने लाइफ में पहली बार खाया इटैलियन और जापानी खाना, देखिए रिएक्शन

Viral Video: 90 साल की दादी ने खाया इटैलियन और जापानी फूड. जानिए क्या रहा उनका फेवरेट और किसको किया नापसंद.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इंटरनेट पर ये वीडियो लोगों को पसंद आ रहा है.
Image Credit: YouTube/Urmila

कुछ नया करने की कोई उम्र सीमा नहीं होती. नए शौक अपनाने से लेकर कुछ नया ट्राई करने और अपनी लाइफ में बदलाव को आप कभी भी अपना सकते हैं. अगर आपके मन में इच्छा है तो आप किसी भी उम्र में कुछ भी कर सकते हैं.  ऐसा ही कुछ कर दिखाया है 90 साल की दादी नें. बता दें कि 90 वर्षीय आजी ने अपने जीवन में, कभी भी पिज्जा, बर्गर और पास्ता जैसे फेेमस फास्ट फूड नहीं खाए थे. चीजें तब बदल गईं जब उनके पोते और उसकी पत्नी ने उन्हें फास्ट-फूड चेन की लिप स्मैकिंग डिशेज से परिचित कराया. यह वीडियो यूट्यूबर मिथिलेश पाटनकर की पत्नी उर्मिला ने अपने चैनल पर अपलोड किया है.

डिनर करने के बाद चबा लें 2 इलायची, फिर देखें कमाल फायदे ऐसे की हर रोज खाएंगे आप

क्लिप में, बुजुर्ग महिला ने खुलासा किया कि अपने समय में, वह श्रीकांत पुरी, आमरस पुरी और वड़ा-सांभर जैसे पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लेती थी. अब, वह कुछ ऐसे व्यंजनों का स्वाद चखने के लिए तैयार थी, जो उन्होंने पहले कभी नहीं खाए थे. रूल बिल्कुल आसान था उन्हें कौन सा खाना अच्छा लगा है कौन सा नहीं वो थम्ब अप और डाउन कर के बताएंगी. उनके इस फूडी एडवेंचर की शुरुआत हुई इटैलियन डिश पिज्जा और पास्ता से. और अंदाज़ा लगाइए क्या? उन्हें ये दोनों ही बेहद पसंद आए थे.

इसके बाद, जापानी डिश को ट्राई करने का समय आया. उन्होंने सुशी का स्वाद चखा, लेकिन इसके लिए वोट नहीं किया. उसके बाद डोनट्स आए, उसके बाद मोमोज और हॉटडॉग. हालाँकि दादी को मीठे व्यंजन से कोई ख़ास लगाव नहीं था, लेकिन उन्हें बाकी दो व्यंजन बहुत पसंद आए. उसके बाद, उसने क्रोइसैन की कुरकुरी अच्छाई का लुत्फ़ उठाया और हर बाइट को मजे से खाया. लोगन पॉल का नया लॉन्च किया गया हाइड्रेशन ड्रिंक भी उसकी इस लिस्ट में शामिल थे. उसके लजीज खाने का ये रोमांच सफर एक शानदार चॉकलेट केक के साथ मीठे नोट पर समाप्त हुआ. उन्होंने कबूल किया कि उन्होंने जितने भी फूड आइटम्स खाए, उनमें से मोमोज उसका पसंदीदा था.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
RJD का आरोप- वोटिंग धीमी कराने के लिए काटी बिजली, Elections Commission ने दिया जवाब | Bihar Polling
Topics mentioned in this article