Viral Video: बच्ची का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, फिर जो हुआ वो देखकर आप भी कहेंगे 'How Cute',फूडी जरूर देखें...

Viral Video: बच्ची का रो-रोकर हुआ बुरा हाल. लेकिन खाने का नाम सुनते ही खिल उठा चेहरा. बच्ची का क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Viral Video: बच्ची की क्यूटनेस दिल जीत लेगी.

Viral Video: आज के समय में इंटरनेट एक ऐसी जगह बन गया है जहां पर आप एक जगह पर बैठें पूरी दुनिया के बारे में जान सकते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियोज लोगों को पहली पसंद होते हैं और इन वीडियोज में बच्चों के वीडियोज कुछ ज्यादा ही पसंद किए जाते हैं. उनकी क्यूटनेस दिल जीत लेने वाली होती है. आज हमें एक ऐसा ही वीडियो मिला जिसमें एक छोटी सी बच्ची की हरकतें आपका दिल जीत लेंगी. खाना हर किसी को पसंद होता है. खाना किसी के मूड को अच्छा भी कर सकता है. इस वीडियों में भी ऐसा ही कुछ हुआ. एक छोटी सी बच्ची जो रो रही थी, चुप होने का नाम नहीं ले रही थी. लेकिन जैसे ही उसको खाने का ऑफर किया गया उसका चेहरा खुशी से खिल उठा. खाने का नाम सुनते ही उसके चेहरे की एक्साइटमेंट देखने लायक थी. 

Watch: मैश आलू की जगह Lays चिप्स वुमन ने शेयर की रेसिपी, इंटरनेट दिखा नाखुश- यहां देखें क्या है माजरा...

वीडियो में आप देखेंगे कि एक प्यारी सी बच्ची रो रही है. जब उससे पूछा गया कि क्या हुआ, उसने कुछ नहीं कहा. फिर उससे पूछा तुम ठीक हो? तो वो बिना कुछ कहे और तेज रोने लगती है. फिर उससे पूछा गया कि क्या वो ठीक नही है? तो उसने रोते हुए कहा नहीं और रोने लगी. लेकिन उसके बाद जैसे ही उससे पूछा गया कि क्या वो कुछ स्नैक्स खाना चाहती है तो उसका रोना बंद हो जाता है और वो हंसते हुए बोलती है हां. उसका रोना तुरंत बंद हो जाता है. खाने की बात पर उसने तुरंत हां कहा और खाने की फरमाईश की. खाने का नाम सुनते ही वो खुश हो गई. इसके बाद उससे पूछा गया कि क्या वो ठीक है तो उसने हंसते हुए हां कहा और खुद को बिल्कुल ठीक बताया. खाने का नाम सुनते ही उसके मूड में जो बदलाव हुआ और उसकी क्यूटेस ने सभी का दिल जीत लिया. बच्ची की खुशी देखने लायक थी. वीडियो के ऊपर लिखा है, "वुमेन को खुश कैसे करें". और इसका जवाब इस वीडियो में देखने को मिल गया है. 

Advertisement

Bipasha Basu Karan Singh Grover ने खास अंदाज में मनाया Valentines Day- Video Inside

यहां देखें वीडियो- 

Advertisement

कई लोगों के मन में ये सवाल भी होता है कि आखिर लड़कियों को खुश कैसे किया जा सकता है. तो ये वीडियो उसका बिल्कुल परफेक्ट आंसर है. अगर वो नाखुश है और दुखी है, तो आप उसको अच्छा खाना खिलाएं वो खुश हो सकती है. 

Advertisement

आपको इस प्यारी सी क्यूट बच्ची का वीडियो कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं. साथ ही यह भी बताएं कि क्या आप भी खराब मूड को सही करने के लिए अच्छा खाना खाती हैं. अच्छा खाना आपके मूड को सही कर देता है? और हां, अगर आप भी स्नैकिंग करने के मूड में हैं तो हमारे फूड सेक्शन में बहुत सी स्पेशल और क्विक रेसिपीज आपका वेट कर रही हैं...  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: साध्वी भुवनेश्वरी गिरी का युवाओं को संदेश, 'हैलो-हाय छोड़िए, अब प्रणाम बोलिए'
Topics mentioned in this article