Valentines Week Special: वैलेंटाइन वीक पर बेकरी का स्पेशल मेनू देख उड़ जाएंगे आपके होश

Valentines Week 2023: हाल ही में इंटरनेट पर एक पोस्ट वायरल हुआ है जिसमें एक बेकरी ने इस लव वीक को सेलिब्रेट करने के लिए कुछ अलग कर दिखाया है. यहां एक वैलेंटाइन डे स्पेशल मेन्यू पेश किया है और केक के नाम देखकर आप हैरान रह जाएंगे!

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

Valentines Week 2023: वेलेंटाइन वीक चल रहा है और हम अपने आस-पास बस प्यार ही प्यार महसूस कर सकते हैं! बाजार भी कई तरह के गिफ्टस से भरे हुए हैं, मॉल सिग्नेचर रेड हार्ट्स से सजाए गए हैं और हर जगह गुलाब बिक रहे हैं. इतना ही नहीं, आपको बहुत सारे रेस्तरां में भी इस वीक को लेकर के कई तरह के ऑफर्स मिल रहे हैं. स्पेशल मेनू तैयार किए गए हैं. हालांकि, हाल ही में बेकरी का एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमे इस लव वीक के दौरान स्पेशल मेनू लेकर आई है. इस बेकरी में वैलेंटाइन डे स्पेशल मेन्यू पेश किया है और केक के नाम देखकर आप हैरान रह जाएंगे!

Valentines Day Special: वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को करें प्रपोज और खाएं पूरे साल फ्री का खाना

यह पोस्ट देखकर आप खुश हो जाएगे,'इमोबोइसोफइंडिया' नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने इसे शेयर किया था. फोटो में राजा बेकरी के मेनू का एक कलर्ड पोस्टर देख सकते हैं. मेन्यू का हर केक रिश्तों के अलग-अलग रंगों को समर्पित है. मेन्यू में 'गर्लफ्रेंड केक', 'मेरा बाबू केक', 'पहला प्यार', 'एक तरफ प्यार', 'प्यार में दोखा ​​केक', 'सिंगल के लिए केक' और 'बॉयफ्रेंड केक' शामिल हैं. हर नाम के साथ आप केक की फोटो और उसका प्राइज भी देख सकते हैं. आइए पोस्ट पर डालते हैं एक नजर:

Advertisement
Advertisement

Traditional राजस्थानी व्यंजन से लेकर क्लासिक अवधी और शाही राजपुताना फूड तक, देखें Kiara Advani-Sidharth Malhotra की शादी के फूड का स्पेशल मेनू...

Advertisement

इस पोस्ट के शेयर किए जाने के बाद से पोस्ट को 12.9K से ज्यादा लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं. कुछ ही समय में इंटरनेट पर लोगों ने इस पर अपने कमेंट्स भी किए हैं. कई लोग इस बात से भी नाखुश दिखे कि मेन्यू का 'नोट' सेक्शन अचानक से काट दिया गया था. आइए देखते हैं पोस्ट पर आने वाले कुछ कमेंट्स:

Advertisement

"अरे भइया एक प्यार में धोखा केक पैक कर देना आधा किलो वाला."

"बॉयफ्रेंड केक गर्लफ्रेंड केक से मेहंगा क्यों है?"

"एक तरफ प्यार की वेल्यू इसमें भी सस्ती है."

"अरे नोट में क्या लिखा है वो बताओ ना."

"नोट क्यों क्रॉप किया, मुझे नोट पढ़ना है."

इस पोस्ट के बारे में आपको क्या लगता है? क्या आप भी इनमें से कोई केक ऑर्डर करना चाहते हैं? हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं.

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Bhopal में जेबकतरे ने चलती बस में कंडक्टर पर चाकू से किया हमला, कैमरे में कैद
Topics mentioned in this article