Shalgam Eating Benefits In Hindi: सर्दियों का मौसम आते ही कई तरह की मौसमी सब्जियां आने लगती हैं. जिनका हम पूरे साल इंतजार करते हैं क्योंकि वो न केवल खाने के स्वाद को बढ़ाने का काम करती हैं बल्कि शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार हैं. आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसी ही सब्जी के बारे में. शलजम सर्दियों के मौसम में मिलने वाली एक मौसमी सब्जी है. शलजम को सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. शलजम (Benefits Of Shalgam) को औषधीय गुणों की खान कहा जाता है. शलजम एक ऐसा कंद, (सब्जी) है जिसका सेवन शरीर में कई पोषक तत्वों की कमी को दूर करने के लिए किया जाता है. आपको बता दें कि शलजम (Turnip) में विटामिन सी, विटामिन के, बीटा कैरोटिन और पोटैशियम जैसे गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मदद कर सकते हैं. शलजम में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो स्किन को हेल्दी रखने में मददगार है. तो चलिए जानते हैं शलजम से होने वाले फायदे.
शलजम खाने के फायदे- (Shalgam Khane Ke Fayde)
1. हड्डियों-
सर्दियों के मौसम में हड्डियां काफी कमजोर हो जाती हैं जिसके चलते पैरों में दर्द बढ़ जाता है. दर्द को दूर करने और हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए आप शलजम का सेवन कर सकते हैं. शलजम में कैल्शियम पाया जाता है जो हड्डियों और मांसपेशियों को हेल्दी रखने में मदद कर सकता है.
ये भी पढ़ें- Lohri Special Recipe: लोहड़ी पर घर में बनाएं ये 5 पारंपरिक व्यंजन, त्योहार ...
2. मोटापा-
शलजम में कैलोरी को बर्न करने वाले गुण पाए जाते हैं, जिससे तेजी से वजन को कम किया जा सकता है. वजन को घटाने के लिए आप डाइट में शलजम को शामिल कर सकते हैं.
3. इम्यूनिटी-
शलजम में पाए जाने वाले विटामिन, मिनरल्स और एंटी-ऑक्सीडेंट इम्यूनिटी को मजबूत बनाने का काम कर सकते हैं. मजबूत इम्यूनिटी शरीर को कई तरह के संक्रमण से बचाने में मददगार है.
4. डायबिटीज-
शलजम में चीनी की मात्रा कम पाई जाती है, जो शुगर को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है. शलजम के सेवन से डायबिटीज को कंट्रोल कर सकते हैं.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)