ब्रेकफास्ट के लिए इस बार आलू नहीं बल्कि मशरूम से बनाएं यह टेस्टी सैंडविच- Video Inside

कहने को तो सैंडविच एक सिम्पल रेसिपी है इसके बावजूद ब्रेकफास्ट के अलावा आप इसे लंच, डिनर या फिर बच्चों के टिफिन के लिए बना सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

रोजाना सुबह उठकर आपके दिमाग में सबसे पहला सवाल यह आता है कि आज ब्रेकफास्ट में क्या बनाया जाए, जो सभी को पसंद आ जाए. अक्सर सुबह के समय हम सभी को जल्दी होती है और ऐसे में सबकी पसंद का ध्यान रख पाना मुश्किल होता है और हम ऐसे विकल्पों की खोज करते हैं जो सिर्फ कुछ मिनटों में आसानी से तैयार हो जाए. वैसे तो क्विक एंड इजी ब्रेकफास्ट डिशेज की बात करें तो पोहा, ऑमलेट और उपमा ऐसे से बहुत से विकल्प है, लेकिन दोहराव से कई बार हमारा ब्रेक​फास्ट बोरिंग हो जाता है, ऐसे समय में सैंडविच को सबसे सेफ रूप में देखा जाता है, क्योंकि इसमें आपको बहुत सी वैराइटी देखने को तो मिलती है, और बनाने में काफी आसान होने के अलावा यह सबका एक फेवरेट भी होता है.

इन पांच आसान तरीकों के साथ बनाएं अपनी फेवरेट नारियल की चटनी
 

कहने को तो सैंडविच एक सिम्पल रेसिपी है इसके बावजूद ब्रेकफास्ट के अलावा आप इसे लंच, डिनर या फिर बच्चों के टिफिन के लिए बना सकते हैं. बस दो ब्रेड स्लाइस के बीच में आप अपनी इच्छानुसार, वेजीज, पनीर, एग या लेफ़्टोवर चिकन कुछ भी डालकर इसे तैयार कर सकते हैं. आज हम आपके साथ मशरूम सैंडविच की बहुत ही बढ़िया रेसिपी लेकर आए है जो आपकी सैंडविच में नया स्वाद जोड़ देगी. यह बनाने में बहुत ही आसान है और या बड़ों सहित बच्चों को भी खूब पसंद आएगी. मशरूम सैंडिवच की इस खास रेसिपी को एनडीटीवी फूड ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है जिसे आप स्टेप बाइ स्टेप फॉलो कर सकते हैं. मगर इससे पहले उसकी रेसिपी पर नजर डालते हैं:

कैसे बनाएं स्वादिष्ट मशरूम सैंडविच | मशरूम सैंडविच रेसिपी:

1. सबसे पहले एक पैन में तेल गरम करें, इसमें लहसुन और प्याज डालकर भूनें.
2. इसमें कटा हुआ मशरूम डालकर मिलाएं और इसी के साथ इसमें ओरिगैना, चिली फलेक्स, नमक और कालीमिर्च डालकर 6 से 7 मिनट के लिए भूनें.
3. आंच बंद करें और इसें एक बाउल में निकालकर मेयोनीज डालकर मिला लें.
4. मिश्रण को एक ब्रेड स्लाइस पर फैलाएं और दूसरे स्लाइस से इसे कवर कर दें.
5. अब एक पैन या ग्रिलर में सैंडविच को क्रिस्पी होने से सेक लें.
6. बीच में से दो हिस्से करके सर्व करें .

Advertisement

मशरूम सैंडविच की रेसिपी वीडियो यहां देखें:

इस सैं​डविच के अलावा आप हमारी ये हाई प्रोटीन एग सैंडविच रेसिपीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

इन सैंडविच रेसिपीज को आजमाएं और हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बताएं कि आपको इन से कौन सी रेसिपी सबसे ज्यादा पसंद आई!

Advertisement

सर्दी में इम्युनिटी स्ट्रांग करने के अलावा बहुत से फायदे पहुंचाते हैं ये मसाले
 

Featured Video Of The Day
Indian Army में सबसे ज़्यादा मेडल पाने वाले नायब सूबेदार चुन्नीलाल की कहानी | Watan Ke Rakhwale