सर्दी में अपने परिवार को रोज खिलाएं इम्युनिटी और एनर्जी से भरपूर खजूर गोंद पाक- Recipe Video

इस मौसम में यह खजूर पाक आपको अंदर से स्ट्रांग बनाने के लिए अलावा हड्डियों को भी दुरूस्त बनाने में मदद करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

हर बार मौसम में बदलाव के साथ हमारे खान पान की चीजों में भी बदलाव शुरू हो जाता है. इन दिनों हम ठंड के मौसम का मजा लें रहे हैं, जैसाकि इस मौसम में गरमागरम व्यंजन खाने में बेहद ही मजेदार लगते हैं, वहीं स्वादिष्ट व्यंजनों का मजा लेने के अलावा हमें अपने स्वास्थ्य का भी खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. इस दौरान सर्दी जुकाम होना आम बात होती है और इसी बात को सोचते हुए हुए अपनी इम्युनिटी और स्वास्थ्य बनाएं रखने के लिए भी खास ध्यान देते हैं जिसके लिए लिए लोग अपनी हेल्दी चीजों का सेवन करते हैं. अक्सर हमारे घरों में नानी दादी पंजीरी, सौंठ और ड्राई फ्रूट्स से बनें लड्डू बनाती है जिनका सेवन करना काफी फायदेमंद माना जाता है.

Watch: स्ट्रीट वेंडर ने बनाया समोसा सैंडविच, देखें लोगों का मिलाजुला रिएक्शन

अगर आप भी उनमें से हैं जो ​अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहते हैं और हम आपके लिए खजूर गोंद पाक की एक बेहतरीन रेसिपी लेकर आए हैं. खजूर गोंद पाक सर्दियों के लिए एक लाजवाब रेसिपी है, जिसे यूट्यूबर शेफ पारुल ने अपने यूट्यूब चैनल कुक विद पारुल पर पोस्ट किया है. इस मौसम में यह खजूर पाक आपको अंदर से स्ट्रांग बनाने के लिए अलावा हड्डियों को भी दुरूस्त बनाने में मदद करेगा. यह बनाने में बहुत ही आसान है और इसे आप बनाकर एक महीने तक स्टोर करके भी रख सकते हैं.

खजूर पाक की सबसे खास बात यह है कि बड़ों से लेकर बच्चों तक के लिए बेहद ही फायदेमंद है और इसे बनाने के लिए न तो चीनी और न ही गुड़ का इस्तेमाल किया जाता है. खजूर के साथ बादाम, काजू, पिस्ता, सौंठ पाउडर, खसखस और नारियल बुरादा मिलाकर इसे तैयार किया जाता है. इसका एक पीस आपको भरपूर एनर्जी देगा. खजूर पाक बनाने मे आपको घंटो की मेहनत भी नहीं लगेगी तो देर किस बात की चलिए डालते हैं एक नजर इसकी रेसिपी पर:

Advertisement

खजूर गोंद पाक की पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें:

Whole Wheat Momos: मैदे से नहीं गेहूं के आटे से बनाएं स्वादिष्ट मोमोज- Recipe Inside

Featured Video Of The Day
News Media को मिलेगा सही मुआवजा! Ashwini Vaishnaw ने कहा- खुद की जेब भरने में लगीं टेक कंपनियां