चीनी नहीं खानी? चाय को इन चीजों से करें मीठा

ज्यादा चीनी खाना आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. यह कई रोगों का कारण बन सकता है. आप में से कई लोग ऐसे होंगे जो सेहत का ध्यान रखते हुए बिना शक्कर वाली चाय पीते होंगे. जानें नेचुरल स्वीटनर के बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Sugar Substitutes: जानें नेचुरल स्वीटनर के बारे में.

रिफाइंड शुगर यानी सफेद चीनी सुक्रोज को गन्ने से प्राकृतिक रूप से मिलने वाली चीनी के साथ निकाला जाता है. इसे रिफाइन करने के लिए फास्फोरिक एसिड, कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड, सल्फर डाई ऑक्साइड और एक्टिवेटेड कार्बन का उपयोग किया जाता है. लंबे समय तक या इसका अधिक सेवन आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. ज्यादा चीनी खाना आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. यह कई रोगों का कारण बन सकता है. आप में से कई लोग ऐसे होंगे जो सेहत का ध्यान रखते हुए बिना शक्कर वाली चाय पीते होंगे. जानें नेचुरल स्वीटनर के बारे में.

गुड़

गुड़, चीनी का सबसे अच्छा विकल्प है. लेकिन चाय में गुड़ डालने के बाद उसे ज्यादा न खौलाएं, नहीं तो चाय फट सकती है. गुड़ शरीर के तापमान को नियंत्रित रखने में भी मददगार है. इतना ही नहीं यह एंटी एलर्जिक तत्वों से भरपूर है, जो अस्थमा मरीज़ों के लिए भी फायदेमंद है.

शहद

शहद तो गुणों की खाना है. आप अपनी चाय में चीनी की जगह शहद मिला सकते हैं. लेकिन शहद तब मिलाएं, जब आपने चाय बनाकर तैयार कर ली हो. शहद को चाय में डालकर नहीं उबाला जाता.

Photo Credit: iStock

Sugar substitutes: आप अपनी चाय में चीनी की जगह शहद मिला सकते हैं.


मुलेठी

असली मुलेठी अंदर से पीली, रेशेदार व हल्की गंध वाली होती है. मुलेठी में प्रकृतिक मिठास होती है. इसके पाउडर का इस्तेमाल आप चाय में शक्कर की जगह कर सकते हैं.

ड्राई फ्रूट्स

किशमिश या छुआरे को दूध में डालकर उबालें. फिर इसमें चायपत्ती मिलाएं. चाय में मिठास के साथ बढ़िया स्वाद भी आएगा. किशमिश और छुआरे आपकी सेहत के लिए भी फायदेमंद है. इनके सेवन से खून की कमी नहीं होती है और हड्डियां मजबूत होती हैं.

खजूर सिरप

खजूर का सिरप काफी मीठा भी होता है. इसे चाय में आप अपने स्वाद के हिसाब से मिला सकते हैं. खजूर चीनी का एक बेहतरीन विकल्प है. आप इसे घर पर भी तैयार कर सकते हैं. यह सिरप कैल्शियम और आयरन के सर्वश्रेष्ठ सोर्स में से एक है.

Advertisement

आहार में किसी भी तरह का बदलाव डॉक्टरी सलाह के ब‍िना न करें. 

Featured Video Of The Day
Delhi-NCR में 2 दिन बाद कम हुआ कोहरा, HMPV Virus पर सरकार की पैनी नजर | Top 10 National
Topics mentioned in this article