Hina Khan Treat: टेक्सस में वेकेशन एन्जॉय करने के साथ हिना खान ने खाया ये टेस्टी खाना, देखकर आपके भी मुंह में आ जाएगा पानी

हिना खान को एक्टिंग के साथ ही उनके फूडी होने के लिए भी जाना जाता है. इन दिनों हिना खान टेक्सस में वेकेशन मना रही हैं और वहां पर वो कैसे एंजव्याए कर रही हैं ये उन्होंने अपने फैंस के साथ शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
हिना खान टेक्सस में ले रही हैं बेहतरीन फूड के मजे.
Instagram
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • टेक्सस में वेकेशन एंज्वाए कर रही हिना खान.
  • हिना ने टेक्सस में खाया टेस्टी खाना.
  • इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दिखी उनकी फूडी डायरीज की झलक.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

हिना खान के सोशल मीडिया पोस्ट इस बात का सबूत हैं कि उनको ट्रैवलिंग करना बहुत पसंद है. वह अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी वेकेशन की कुछ झलकियां शेयर करती रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर अपनी स्टोरी और पोस्ट शेयर करके हर बात शेयर करती हैं कि वो कहां पर हैं, क्या कर रही हैं और क्या खा रही हैं . हिना का वेकेशन पर जाना मतलब सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज की बमबारी हो जाना. हिना को घूमने के साथ खाने का भी काफी शौक है, वो घूमने जाएं और अच्छा खाना ना खाएं इसका सवाल ही नहीं उठता.क्या आप जानते हैं कि उनका फेवरेट वैकेशन प्लेस कौन सा है? यह टेक्सास है. हिना खान जब टेक्सास में थीं तो उन्होंने राइड का मजा लिय. उन्होंने इस बात का भी पूरा ध्यान रखा कि उनके फैंस उनकी किसी अपडेट से ना चूकें.   

यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस हिना खान ने लंदन में इस स्वादिष्ट ट्रीट के लिए मजे, यहां देखें तस्वीरें

ऐसा लगता है कि हिना खान पहली बार टेक्सास में फेमस "कॉलिन स्ट्रीट बेकरी" पर गयी है. उन्होंने बेकरी में मिलने वाली टेस्टी फूड की एक झलक भी दिखाई. हिना की इस ट्रीट और डेसर्ट में पेकान के साथ चॉकलेट चिप, पेकान क्रंच, फ्रूट नट, चीज़ क्रिस्प्स, प्रालिन, पीनट बटर कुकीज, नगेट्स, लेमन शुगर, चेरी आइस बॉक्स, कोकोनट मैकरून, चॉकलेट ड्रिज्ल्ड मैकरॉन, शुगर कुकीज और सिनेमन बटर शामिल हैं.

एक्ट्रेस हिना खान का इन-फ्लाइट फूड हमें ब्रेकफास्ट गोल दे रहा है, यहां देखें पोस्ट

हिना खान ने बेकरी से सिर्फ कुकीज ही नहीं खरीदी हैं. इसके साथ, उन्होंने अगली इंस्टाग्राम स्टोरीज में एक बड़ा खुलासा भी किया. उन्होंने एक शानदार तुर्की सैंडविच की फोटो शेयर की. यह देखने में बहुत टेस्टी लग रहा था. हिना ने ये फोटो शेयर करते हुए लिखा, "मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे तुर्की सैंडविच में से एक ..."

इसके बाद, हिना खान ने एक और वीडियो शेयर करके अफनी बढ़ती हुई भूख के बारे में बताया. उन्होंने सैंडविच को खाते हुए एक फोटो शेयर की, जिसमें हिना के एक्प्रेशन देखकर साफ पता लग रहा है कि ये सैंडविच कितना टेस्टी है और वो कितने मजे से एंज्वायए करते हुए इसे खा रही हैं.

अगर आपको लगता है कि टेक्सास में हिना खान की फूड डायरी यहीं खत्म हो गई है तो आप गलत हैं. इसके बाद वो "ह्यूस्टन के सबसे अच्छे मुगलई रेस्तरां में से एक" में भी गई. माई कोलाची कबाब और कराही रेस्तरां की फोटो शेयर करते हुए हिना ने कहा,"ह्यूस्टन के सबसे अच्छे मुगलई रेस्तरां में से एक में आज रात का खाना... खाना पसंद आया." उन्होंने इसके साथ रेस्तरां को भी टैग किया.

अब बात करते हैं कि हिना खान ने रेस्टोरेंट में क्या ट्राई किया. बता दें कि हिना ने डिनर में कई सारी डिप के साथ कबाब, फ्लैटब्रेड और एक नॉनवेज करी खाई. हिना ने कहा, "फूड सिटी फॉर अ कॉज." इसके साथ उन्होंने खुश होकर सभी का धन्यवाद किया.

Advertisement

एक लंबे दिन के बाद हिना खान ने कम्फर्टिंग मील का लिया मजा, देखें तस्वीर

हिना खान ने तो अपनी फूड जर्नी को सभी के साथ शेयर कर दिया. आपको हिना की ये जर्नी कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.

Featured Video Of The Day
JDU First List: पहली लिस्ट में कटे 3 विधायकों के नाम, 30 सीटों पर नए उम्मीदवार, कार्यकर्ता नाराज