Fruits For Diabetes: डायबिटीज आज के समय की एक बड़ी समस्या में से एक है जिसका कोई ज्ञात इलाज नहीं है. इसे खान-पान और लाइफस्टाइल में बदलाव करके कंट्रोल किया जा सकता है. इसमें कई चीजें खाने की मनाही होती है, जिसमें मीठी चीजें, मैदा और पैक्ड फूड शामिल हैं. लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें डायबिटीज में औषधि से कम नहीं माना जाता है. तो चलिए जानते हैं उन फूड्स के बारे में जिन्हें डायबिटीज के मरीज डाइट में शामिल कर शुगर लेवल को कंट्रोल कर सकते हैं.
डायबिटीज में कौन से फल खाएं- (Diabetes Mein Kaun Se Phal Khaye)
1. अमरूद-
अमरूद में फाइबर की भरपूर मात्रा पाई जाती है. इससे ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. क्योंकि अमरूद में मौजूद विटामिन सी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मददगार है.
ये भी पढ़ें- सुबह खाली पेट पी लें ये 4 ड्रिंक झट से कंट्रोल होगा शरीर में बढ़ा यूरिक एसिड
2. पपीता-
पपीता एक ऐसा फल है जिसे हर कोई खाना पसंद करता है खासकर वजन घटाने के लिए. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि पपीते को डायबिटीज मरीजों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. अगर आप इसे रोजाना खाली पेट खाते हैं, तो पाचन स्वस्थ रहेगा और डायबिटीज कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है.
3. कीवी-
कीवी विटामिन सी का अच्छा सोर्स है. इसमें प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइबर भी मौजूद होते हैं. रोजाना इस फल के सेवन से ब्लड शुगर को कंट्रोल रखने में मदद मिल सकती है.
4. जामुन-
जामुन को डायबिटीज मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. क्योंकि इसमें मौजूद जंबोलिन और जंबोसिन नाम के कंपाउंड्स ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखने में मदद कर सकते हैं.
भारत में लॉन्च हुई मोटापा दूर करने की दवा Mounjaro, जानें इसकी कीमत, खुराक और सबकुछ | Motapa Kaise Kam Kare | Read
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)