Thekua Recipe: छठ पूजा पर बनाएं टेस्टी और क्रिस्पी बिस्कुट जैसे ठेकुआ, नोट कर लें आसान रेसिपी

Thekua Recipe: छठ महापर्व की शुरूआत हो चुकी है. ठेकुआ एक पारंपरिक बिहारी मिठाई है, जिसे विशेष रूप से छठ पूजा के दौरान बनाया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Thekua Recipe: घर पर बनाएं टेस्टी ठेकुआ.

Thekua Recipe: छठ महापर्व की शुरूआत हो चुकी है. ठेकुआ एक पारंपरिक बिहारी मिठाई है, जिसे विशेष रूप से छठ पूजा के दौरान बनाया जाता है. यह गहरी तली हुई मिठाई, गेहूं के आटे, गुड़, और घी से बनाई जाती है. इसे लंबे समय तक स्टोर करके भी खाया जा सकता है. आइए जानते हैं ठेकुआ बनाने की सरल विधि:

चाय की पत्ती के साथ इन चीजों को मिलाकर लोहे की कढ़ाई में बनाएं ये तेल, ऐसे काले होंगे बाल कि फिर नहीं लगानी पड़ेगी मेहँदी और कलर

ठेकुआ बनाने के लिए सामग्री

  • गेहूं का आटा: 2 कप
  • गुड़: 1 कप (पानी में घुला हुआ)
  • नारियल (कद्दूकस किया हुआ): 1/4 कप
  • सौंफ: 1 चम्मच
  • इलायची पाउडर: 1/2 चम्मच
  • घी: 1/4 कप (मोयन के लिए)
  • तेल या घी: तलने के लिए
  • ठेकुआ बनाने की विधि

गुड़ का घोल तैयार करें:

एक पैन में 1 कप पानी डालें और उसमें गुड़ डालकर गर्म करें.
गुड़ को अच्छी तरह पिघलने दें और फिर इसे ठंडा होने के लिए रख दें.

आटा गूंथें:

एक बड़े बर्तन में गेहूं का आटा लें और उसमें सौंफ, कद्दूकस किया हुआ नारियल, और इलायची पाउडर डालें.
इसमें 1/4 कप घी डालकर अच्छे से मिलाएं. यह मोयन ठेकुआ को कुरकुरा बनाता है.
अब गुड़ का घोल धीरे-धीरे डालते हुए आटे को गूंथें. आटा न ज्यादा नरम होना चाहिए और न ही ज्यादा कड़ा.

ठेकुआ का आकार दें:

आटे की छोटी-छोटी लोइयां बनाएं और इन्हें हाथों से दबाकर मोटा गोल आकार दें.
आप चाहें तो ठेकुआ पर चम्मच या कांटे की मदद से डिज़ाइन भी बना सकते हैं, ताकि यह देखने में सुंदर लगे.

तलें:

एक कड़ाही में तेल या घी गरम करें.
अब धीमी आंच पर ठेकुआ को सुनहरा और कुरकुरा होने तक तलें. इसे पलटते हुए दोनों ओर अच्छे से तलें.
ठंडा करके रखें:

Advertisement

ठेकुआ को तेल से निकालकर टिश्यू पेपर पर रखें ताकि अतिरिक्त तेल निकल जाए. इसे ठंडा होने दें और फिर एयरटाइट डिब्बे में स्टोर करें.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nimisha Priya Case: Yemen में निमिषा प्रिया के मामले पर सरकार हर मुमकिन मदद कर रही: MEA