शिल्पा शेट्टी ने पंजाब में लिए ताजे बने गुड़ के मजे, देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी

शिल्पा शेट्टी खाने की शौकीन हैं और हाल ही में वो पंजाब में थी जहां पर उन्होंने ताजे बने गुड़ के मजे लिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शिल्पा शेट्टी ने पंजाब में लिए फ्रेश गुड़ के मजे.

शिल्पा शेट्टी को खाना कितना पसंद है इस बात में कोई शक नही है. उनके सोशल मीडिया को देखकर उनका खाने के लिए प्यार जग जाहिर है. बता दें कि हाल ही में पंजाब गई थीं और वहां के शुद्ध व्यंजनों का लुत्फ़ उठाने से वो खुद को रोक नहीं पाईं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने गन्ने के खेत से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ताजे बने गुड़ का स्वाद लेती नजर आईं. क्लिप की शुरुआत शिल्पा के एक्साइटमेंट से होती है, "पंजाब में! गन्ने के खेत में! वाह वाह वाह वाह! ताजा गन्ना और ताजा गुड़ - क्या आप इस पर यकीन कर सकते हैं? और यह गुड़ है!" शिल्पा फिर एक छायादार जगह की ओर जाती हैं, जहाँ शुद्ध गन्ने के रस से गुड़ तैयार किया जा रहा है. वो कहती हैं, "अरे वाह, इसे देखो. बस इसे देखो." फिर वह अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को नजदीक से दिखाने के लिए ताजे बने गुड़ की प्लेट से एक टुकड़ा उठाती हैं.

शिल्पा शेट्टी की लंदन फूड डायरीज़ देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी, देखिए उन्होंने क्या-क्या खाया

शिल्पा आगे कहती हैं, "इसमें अजवाइन, सौंफ़ और तिल हैं. कोई मिलावट नहीं है! "

शिल्पा शेट्टी गुड़ बनाने और बेचने वाले शख्स से भी बातचीत करती हैं.

अपने कैप्शन में शिल्पा शेट्टी ने लिखा, “पंजाब में आज ‘गुड़' का दिन है. इस स्वादिष्ट गुड़ पर #SundayBinge(ing).” इसके साथ उन्होंने #PunjabDiaries, #TravelDiaries और #Foodie जैसे हैशटैग भी ऐड किए.

इसके तुरंत बाद, उनकी बहन शमिता शेट्टी, जो इसे खाने से खुद को रोक नहीं सकी उन्होंने कहा, “@theshilpashetty मुझे उम्मीद है कि आपने मेरे लिए भी कुछ खरीदा होगा.”

शिल्पा शेट्टी हमेशा अपने फैंस को अपने फूड एडवेंचर पर साथ ले जाती हैं. जनवरी में उन्हें खेत से सीधे कटी हुई ताजी फूलगोभी के साथ पोज देते हुए देखा गया था. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा, "आलू और गोभी खाई... लेकिन अलग-अलग." 

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
'Vote चोरी' के आरोपों पर उल्टा फसेंगे Rahul Gandhi? Election Commission के 5 बड़े पलटवार | Top News
Topics mentioned in this article