दांतों और मसूड़ों में हो रहा है दर्द तो रोज रात को सोने से पहले कर लें ये काम, तुरंत मिलेगा आराम

Clove Oil: क्या आप जानते हैं कि ये ओरल हेल्थ के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है. तो आइए जानते हैं दांतों के दर्द और ओरल हेल्थ से जुड़ी परेशानियों में लौंग के इस्तेमाल से होने वाले फायदे.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
लौंग का तेल ओरल हेल्थ के लिए लाभदायी होता है.

Teeth Pain Remedy: दांतो का दर्द ऐसा होता है कि उसको सहन कर पाना बेहद मुश्किल हो जाता है. कई बार ऐसा होता है कि दांतों में दर्द देर रात को अचानक से शुरू होता है. तब आपको कोई डॉक्टर भी आसानी से नहीं मिलता. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है. या आपको दांतों से जुड़ी कोई परेशानी जैसे मसूड़ों में सूजन और दर्द रहता है तो आज हम आपको एक ऐसा देसी नुस्खा बताने वाले हैं जो आपकी ओरल हेल्थ से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में आपकी मदद कर सकता है. आपके किचन में मौजूद मसाला लौंग जिसे खाने की चीजों में शामिल किया जाता है और यह अपने तेज स्वाद और सुगंध के कारण खाने को एक अलग ही फ्लेवर देती है. क्या आप जानते हैं कि ये ओरल हेल्थ के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है. तो आइए जानते हैं दांतों के दर्द और ओरल हेल्थ से जुड़ी परेशानियों में लौंग के इस्तेमाल से होने वाले फायदे.

यह भी पढ़ें: रोज रात को सोने से पहले दूध के साथ खा लें ये एक चीज, ब्लड प्रेशर से लेकर कई बीमारियों को करेगा दूर

दांतों के लिए लौंग के तेल के फायदे ( Clove Oil benefits foe Teeth Pain)

  1. लौंग के तेल के इस्तेमाल आप नियमित तौर पर अपनी ओरल हेल्थ के लिए कर सकते हैं. इसके तेल से दांतों और मसूड़ों पर मसाज करने से मुंह में पैदा होने वाले खराब बैक्टीरिया का खात्मा हो सकता है.
  2. वहीं लौंग के तेल से मसूड़ों में मसाज करने से मुंह में मौजूद बुरे केमिकल्स भी खत्म हो सकते हैं. बस आप रोज रात को सोने से पहले लौंग से तेल से मसूड़ों की मसाज करें ये आपके शरीर के टॉक्सिंस को बाहर निकालने में भी मदद कर सकते हैं. 
  3. दांतों में दर्द होने पर भी आप उस जगह पर लौंग के तेल को रातभर के लिए लगाकर छोड़ दें. इसमें मौजूद तत्व दर्द को कम करने में मदद कर सकते हैं. 
  4. अगर आपको ड्राई माउथ की समस्या है तो ऐसे में आप लौंग के तेल से ऑयल पुलिंग कर सकते हैं. ऐसा करने से आपके मुंह को ड्राइनेस की समस्या को दूर करने में मदद मिल सकती है. 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump On Panama Canal and Mars: अच्छा हुआ America नहीं आए China के President Jinping!