Surya Grahan 2023: कब है साल 2023 का अंतिम सूर्य ग्रहण? जानें ग्रहण के दौरान क्या करें और क्या नहीं...

Solar Eclipse 2023: साल का अंतिम सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर को रात्रि 08 बजकर 34 मिनट से शुरू होकर रात्रि 02 बजकर 25 मिनट पर समाप्त हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Surya Grahan 2023: ग्रहण के दौरान बहुत से कार्य करने की मनाही होती है.

Last Surya Grahan 2023: साल 2023 का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर 2023, शनिवार के दिन लगने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रहण को महत्वपूर्ण खगोलीय घटनाओं में गिना जाता है. तो वहीं आध्यात्मिक दृष्टिकोण से भी इसे बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2023) 14 अक्टूबर को रात्रि 08 बजकर 34 मिनट से शुरू होगा और रात्रि 02 बजकर 25 मिनट पर समाप्त हो जाएगा. इस दिन आश्विन मास की अमावस्या तिथि पड़ रही है, जिस वजह से इस विशेष दिन पर शनि अमावस्या व्रत भी रखा जाएगा. इसे भारत में नहीं देखा जाएगा इसलिए सूतक काल मान्य नहीं होगा. माना जा रहा है कि सूतक काल मान्य ना होने के कारण किसी भी तरह के शुभ कार्य या पूजा अनुष्ठान में कोई भी बाधा नहीं आएगी. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि ग्रहण के दौरान कई ऐसे कार्य है जो नहीं किए जाते हैं. यानि ग्रहण के दौरान बहुत से कार्य करने की मनाही होती है. खासतौर पर खाने पीने से जुड़ी चीजों की. तो चलिए जानते हैं सूर्य ग्रहण के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं. 

सूर्यग्रहण का वैज्ञानिक महत्वः Scientific Importance Of Solar Eclipse:

जब चंद्रमा पृथ्वी की परिक्रमा करते हुए सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है और इस दौरान सूर्य की रोशनी पृथ्वी तक नहीं पहुंच पाती है. इस खगोलीय घटना को ही सूर्य ग्रहण कहते हैं. 

ये भी पढ़ें- Walnut oil: डार्क सर्कल्स, पिगमेंटेशन की समस्या कुछ ही दिनों में हो जाएगी खत्म, बस अखरोट तेल का ऐसे करें इस्तेमाल

Advertisement

सूर्यग्रहण  पर खाने-पीने से जुड़ी मान्यताएंः (Assumptions Related To Food And Drink On Surya Grahan)

1. गर्भवती महिलाओं-

सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. माना जाता है कि उन्हें इस दौरान बाहर सूर्य के संपर्क में नहीं आना चाहिए. इसलिए सूर्य ग्रहण के दौरान उन्हें अंदर रहने की सलाह दी जाती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Stale Chapatis Benefits: बासी रोटी खाने के फायदे जान चौक जाएंगे आप, जानें कैसे करें सेवन

Advertisement

2. तुलसी-

माना जाता है कि ग्रहण के दौरान कुछ भी खाना पीना नहीं चाहिए. लेकिन अगर बच्चे हैं या गर्भवती, बूढ़े हैं तो पानी में कुछ बूंदे तुलसी के या पत्ते डालकर इसे उबाल कर पीना चाहिए.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Flax Seeds Bread: सेहत के इन गुणों से भरी है अलसी की रोटी, जानें कैसे बनाएं और...

3. उपवास-

ग्रहण के दौरान बहुत से लोग उपवास करते हैं लेकिन आप बीमार हैं या बुजुर्ग हैं तो आप इस दौरान उपवास करने से बचें. 

4. ड्राई फ्रूट्स-

वैसे तो ग्रहण के दौरान खाने पीने की मनाही होती है. लेकिन. इस दौरान खाने में आप मेवे ले सकते हैं. यह कम मात्रा में खाने पर भी शरीर को पूरी एनर्जेटिक रखेंगे. 

5. सात्विक भोजन-

ग्रहण के दौरान मांस, शराब जैसी चीजों की मनाही होती है. माना जाता है कि ग्रहण के दौरान महिलाओं सात्विक भोजन का सेवन कर सकती हैं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर किया सबसे बड़ा हमला, Zelensky ने क्या कहा?