बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने बीते कुछ सालों से अपने दयालु और विनम्र स्वभाव की वजह से लोगों के दिलो में अपनी एक अलग ही जगह बना ली है. हाल ही में इस बात का सबूत सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में भी नजर आया. कुछ दिन पहले ही सोनू सूद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया हैं जिसमें वो हिमाचल प्रदेश में एक लोकल भुट्टा बेंचने वाले से बात कर रहे हैं. इस वीडियो में उन्होंने उस वेंडर से उसकी लाइफ और काम के बारे में पूछा. इस वेंडर की शॉप मनाली से आगे सिस्सू जाने वाली रोड़ में स्थित है. उसने बताया कि वह बेसिकली उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से है.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले सोनी सूद वेंडर से भुट्टे का प्राइज पूछते हैं जिसमें वो जवाब देता है 50 रूपए का एक. सूद कहते हैं कि वो इसे 75 रूपए का भी बेच सकते हैं क्योंकि वो बहुत दूर से आया है. इसके बाद सोनू उससे उसके घर वालों के बारे में पूछते हैं. विक्रेता ने बताया कि उसके चार भाई और एक बहन है. इसके बाद उन्होंने पूछा कि क्या उसकी शादी हो गई है, जब उन्हें पता चला कि उसकी शादी नहीं हुई तब उनका अगला सवाल था कि वो शादी का कब प्लान कर रहे हैं. ऐसे में विक्रेता जवाब देता है कि वो कुछ समय बाद शादी करेगा.
राजस्थान के लाला जी दिल्ली में बेच रहे हैं 64 मसालों का 'Aam Panna', 2 मिनट में डकार आने की गारंटी
इसके बाद सोनू कैमरे की ओर मुड़ते हैं और दूल्हा खोज रहे लोगों को निशाद को कंसीडर करने को बोलते हैं. वह विक्रेता से उसकी हर रोज होने वाली बिक्री के बारे में पूछता है और वह कहता है कि वह हर दिन 100 भु्ट्टे बेच लोता है. सूद उनकी कड़ी मेहनत और घर छोड़ कर बाहर आकर काम करने आने के लिए उसकी तारीफ करते हैं. वह शादी करने की इच्छुक लड़कियों से आग्रह करते हैं कि वों इस आदमी का ध्यान रखें.
यहां देखें वीडियो
इस क्लिप को ट्विटर पर अब तक 590K से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो ने ऑनलाइन कई लोगों का दिल जीत लिया है. यहां देखिए इस वीडियो पर आए कुछ कमेंट्स.
आपका इस वीडियो के बारे में क्या ख्याल है?
ब्लड शुगर लेवल को मैनेज करना है तो अपनी ड्रिंक्स में शामिल करें ये 5 चीजें