इन 5 लोगों के लिए रामबाण है सुबह खाली पेट किशमिश के पानी का सेवन

Raisins Water Benefits: किशमिश एक ऐसा मेवा है जिसे कई तरह की रेसिपीज में इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप रोजाना सुबह खाली पेट किशमिश का पानी पीते हैं, तो शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Raisins Water Benefits: किशमिश का पानी पीने के फायदे.

Soaked Raisins Water Benefits: ड्राई फ्रूट्स का नाम लेते ही हमारे दिमाग में सबसे पहले किशमिश, काजू और बादाम आते हैं. किशमिश एक ऐसा मेवा है जिसे स्वाद और सेहत से भरपूर माना जाता है. इसमें आयरन, पोटैशियम, कैल्शियम, मैग्निशियम और फाइबर जैसे गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद कर सकते हैं. अगर आप रोजाना सुबह खाली पेट किशमिश के पानी का सेवन करते हैं, तो शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. तो चलिए जानते हैं किन लोगों को करना चाहिए इसका सेवन और कैसे करें तैयार.

कैसे बनाएं किशमिश का पानी-(How To Make Raisins Water)

किशमिश का पानी बनाना बहुत आसान है. इसे बनाने के लिए साफ कांच के जार या कंटेनर में किशमिश रखें. अब इसके ऊपर पानी डालें, सुनिश्चित करें कि वे पूरी तरह से भीग जाएं. जार का ढक्कन अच्छी तरह से बंद करके रात भर के लिए छोड़ दें. सुबह इस पानी को एक गिलास में छान लें और इसका सेवन कर लें. 

किशमिश का पानी पीने के फायदे- (Kismis Ka Pani Pine Ke Fayde)

1. मोटापा-

अगर आप वजन को कम करना चाहते हैं तो रोजाना सुबह खाली पेट भीगी किशमिश के पानी का सेवन करने कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- सुबह उठते ही बासी मुंह चबाकर खा लें ये हरे पत्ते, फिर जो होगा उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते

Photo Credit: Canva

दुबला-पतला शरीर देख लोग उड़ाते हैं मजाक तो आज से पीना शुरू कर दें ये खास ड्रिंक, 2 महीने में बढ़ेगा 10 किलो तक वजन

2. पाचन-

जिन लोगों को पाचन संबंधी समस्याएं हैं उनके लिए किशमिश का पानी काफी फायदेमंद माना जाता है. क्योंकि इसमें फाइबर अच्छी मात्रा में पाया जाता है.

Advertisement

3. एनर्जी-

किशमिश में मौजूद आर्जिनिन नाम का प्रोटीन शरीर में एनर्जी को बढ़ाने में मददगार है. 

4. हड्डियों-

रोजाना भीगी किशमिश या इसका पानी पीने से हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद मिल सकती है.

5. स्किन-

किशमिश में मौजूद गुण स्किन के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं. रोजाना किशमिश के पानी के सेवन से स्किन को कई समस्याओं से बचा सकते हैं.

Is COVID-19 Back? क्या महामारी आ रही है, फिर लगेगा 'Lockdown'? | Coronavirus Cases in India | New Covid Variant Explained

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Congress OBC Politics: OBC पर राहुल गांधी का कबूलनामा, 'कांग्रेस से गलती हुई' | Khabron Ki Khabar