रात को भिगोएं और सुबह पानी में उबालकर खा लें ये काली चीज फिर देखें कमाल, फिर जो होगा आप सोच भी नहीं सकते

Soaked Munakka Banefits: मुनक्का कई ऐसे तत्वों से भरपूर होता है जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती हैं. अगर आप सर्दियों में मुनक्के को पानी में उबालकर पिएंगी, तो इससे सेहत को क्या फायदे मिल सकते हैं. आइए जानते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Soaked Munakka Benefits: हेल्दी और फिट रहने के लिए आपको अपनी डाइट का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. अपने खान-पान से लेकर अपनी लाइफस्टाइल को बेहतर बनाना होता है. इसके साथ ही बदलते मौसम के अनुसार अपनी डाइट में भी बदलाव करना खुद को हेल्दी और फिट रखने में एक जरूरी कदम माना जाता है. आज हम आपको एक ऐसी ही चीज के सेवन के बारे में बताएंगे जिसको सर्दियों में आप अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. हालांकि सिर्फ सर्दियां ही नहीं आप इसका सेवन हर मौसम में कर सकते हैं. आपको पता है कि किशमिश की तरह की दिखने वाले मुनक्का कई ऐसे तत्वों से भरपूर होता है जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती हैं. अगर आप सर्दियों में मुनक्के को पानी में उबालकर पिएंगी, तो इससे सेहत को क्या फायदे मिल सकते हैं. आइए जानते हैं. 

पानी में मुनक्का उबालकर पीने से क्या होता है? (Benefits of drinking munakka boiled in water)

शरीर में जमा फैट को बाहर निकाल फेंकेगा ये ड्रिंक, ये लोग जरूर करें ट्राई

इम्यूनिटी 

मुनक्के को पानी में उबालकर पीने से ये आपकी इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मदद करता है. ठंड के मौसम में होने वाले सर्दी-जुकाम से राहत दिलाने में भी ये फायदेमंद साबित हो सकता है. 

खून की कमी

अगर आपके शरीर में खून की कमी है तो ऐसे में मुनक्के को पानी में उबालकर पीने से यह इस कमी को पूरा करने में मदद कर सकता है. 

Advertisement

मजबूत हड्डियां

मुनक्के में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. इसको उबालकर इसका सेवन करने से ये हड्डियों को मजबूती देने में मदद कर सकता है. 

Advertisement

हाई बीपी

हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए भी पानी में मुनक्का उबालकर इसका सेवन करना लाभदायी हो सकता है. यह बीपी को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है. 

Advertisement

सर्दियों में इस पानी को पीने से लंग्स को मजबूती मिलती है और सांस से जुड़ी दिक्कतें कम होती हैं. इसे पीने से शरीर में वात और पित्त का संतुलन बना रहता है.

Advertisement

कैसे करें सेवन 

आप 5-7 मुनक्कों को रातभर पानी में भिगोएं. सुबह इसी पानी में मुनक्कों को उबाल लें. इसमें थोड़ा सा काला नमक डालें और इस पानी को पिएं.आप इन भीगे हुए मुनक्कों को भी खा सकती हैं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2024: चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, 8 विधायक BJP में शामिल