Sawan Shivratri 2022: सावन शिवरात्रि में भूलकर भी न करें ये गलतियां, यहां जानें नियम और भोग रेसिपी

Sawan Shivratri 2022: सावन शिवरात्रि, हिंदू कैलेंडर के अनुसार, श्रावण के महीने में मनाई जाती है. इस साल, सावन शिवरात्रि आज 26 जुलाई, 2022 को पड़ रही है. हालांकि, श्रावण का पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Sawan Shivratri 2022: सावन शिवरात्रि के दौरान, लोग व्रत रखते हैं और शिव लिंग की पूजा करते हैं.

Sawan Shivratri 2022: सावन शिवरात्रि, हिंदू कैलेंडर के अनुसार, श्रावण के महीने में मनाई जाती है. इस साल, सावन शिवरात्रि आज 26 जुलाई, 2022 को पड़ रही है. हालांकि, श्रावण का पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित है, लेकिन भक्तों के लिए यह विशेष दिन ज्यादा महत्व रखता है. अनजान लोगों के लिए, सावन शिवरात्रि महा शिवरात्रि से अलग है जो हिंदू महीने फाल्गुन  के दौरान आती है. इस महीने के दौरान शिवरात्रि का त्योहार सावन व्रत रखने वाले सभी भक्तों के लिए और भी खास हो जाता है. सावन शिवरात्रि के दौरान, लोग व्रत रखते हैं और शिव लिंग की पूजा करते हैं. काशी विश्वनाथ, बद्रीनाथ धाम और अन्य सहित लोकप्रिय शिव मंदिर साल के इस समय के दौरान विशेष पूजा और दर्शन की व्यवस्था करते हैं.

व्रतवाली खीर-

किसी भी पर्व या त्योहार में मिठाई मुख्य होती है. इसलिए, यह विशेष व्रतवाली खीर रेसिपी आप रेगुलर खीर की तरह, बना सकते हैं. इसमें दूध, चीनी, इलाइची, ड्राई फ्रूट्स का उपयोग कर बनाते हैं. पूरी रेसिपी के लिए क्लिक करें. 

Monsoon में क्यों करना चाहिए Tulsi की पत्तियों का सेवन, यहां जानें 5 कारण

सावन में न करें ये गलतियां- Sawan Shivratri Do Not Make These Mistakes:

शिवलिंग पर कभी भी कुमकुम या हल्दी का टीका नहीं लगाना चाहिए. इनकी जगह आप गुलाल का टीका लगा सकते हैं. 

Advertisement

स्टील के लोटे से जल नहीं चढ़ाना चाहिए. तांबा, पीतल या कांसा, चांदी या अष्टधातु से बने लोटे से शिव का जलाभिषेक करें. 

Advertisement

गंदे या टूटे हुए चावल शिवजी को चढ़ाना अशुभ माना जाता है. 

केतकी का फूल भोलेनाथ की पूजा में नहीं चढ़ाना चाहिए. 

भोले नाथ पर तुलसी के पत्तों को नहीं चढ़ाना चाहिए. 

Diabetes के मरीज ब्लड शुगर को Naturally कंट्रोल करने के लिए इन फूड्स का करें सेवन

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan के Sirohi में जहरीले पदार्थ खाने से 15 बंदरों की मौत से मचा हड़कंप, जांच जारी| Monkey News